नई दिल्ली: आईपीएल 2024 से दो टीमों को सफर खत्म हो गया है। 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना खत्म हो गई है। 10 मैचों के बाद दोनों ही टीमों के 6-6 पॉइंट ही हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए घोषित हुई भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों में से 6 इन्हीं दोनों टीमों के हैं। अगर कोई भारतीय क्रिकेट टीम का फैन होगा तो आरसीबी और मुंबई के बाहर होने से खुश होना चाहिए।
पहले ही टी20 वर्ल्ड कप पहुंच जाएंगे
आईपीएल के ग्रुप राउंड के मुकाबले 19 मई को खत्म हो जाएंगे। ऐसे में प्लेऑफ में जगह नहीं बनाने वाली टीम के खिलाड़ी पहले ही अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम का पहला दल 21 मई को अमेरिका के लिए रवाना होगी। इस दल में कप्तान रोहित शर्मा के साथ उपकप्तान हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल रहेगा।
परिस्थिति में ढलने का मिलेगा मौका
अमेरिका में भारत ने गिने चुने मैच ही खेले हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 5 जून को है। अगर खिलाड़ी 21 मई को वहां पहुंच जाते हैं तो उनके पास परिस्थिति में ढलने के लिए करीब 15 दिन होंगे। भारत की परिस्थिति से अमेरिका और वेस्टइंडीज की परिस्थिति काफी अलग होगी। यहां से वहां के टाइम जोन में भी काफी अंतर है। ऐसे में खिलाड़ी वहां पहले जाएंगे तो यह भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा रहेगा।
3 खिलाड़ी का देरी से आना तय
15 खिलाड़ियों में 3 ऐसे नाम हैं जो फाइनल के बाद ही शायद भारतीय टीम से जुड़े। इसमें संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है। राजस्थान रॉयल्स टेबल में टॉप पर है और विजेता की बड़ी दावेदार मानी जा रही है। दिल्ली के भी तीन खिलाड़ी ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव है। टीम प्लेऑफ की रेस में है लेकिन अगर बाहर हो जाती है तो ये तीन भी रोहित शर्मा के साथ ही अमेरिका पहुंच जाएंगे। पंजाब किंग्स का भी अंतिम चार में जाना मुश्किल है ऐसे में अर्शदीप भी 21 मई को जा सकते हैं। इसके अलावा सीएसके के जडेजा और दुबे भी टीम का हिस्सा हैं।