नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच बाकी के तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का चयन अभी तक तय नहीं हुआ है। पहले बताया गया था कि गुरुवार को चयन समिति वर्चुअली मीटिंग करके खिलाड़ियों का नाम तय करेगी, लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि वो मीटिंग हुई भी या नहीं। क्रिकबज रिपोर्ट्स ये कहती हैं कि मीटिंग शायद शुक्रवार को हो सकती है। कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी अपनी राय देने के लिए इस मीटिंग में शामिल हो सकते हैं।विराट नहीं हैं देरी की वजह
चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को पता है कि कोहली कब उपलब्ध होंगे। इंडियन एक्सप्रेस से बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि कोहली ने अभी तक बीसीसीआई को अपनी वापसी की तारीख नहीं बताई है, लेकिन ऐसा लगता है कि वो तीसरे और चौथे टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। पांचवें टेस्ट के बारे में अभी फैसला नहीं हुआ है, लेकिन कोहली के इस सीरीज में खेलने की संभावना बहुत कम है।बुमराह खेलेंगे तीसरा टेस्ट?
देरी का कारण शायद जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा माने जा रहे हैं। चयनकर्ता जल्दबाजी में टीम का चयन नहीं करना चाहते क्योंकि तीसरे टेस्ट में अभी एक हफ्ता बाकी है। पहले ये प्लानिंग थी कि जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट में आराम दिया जाएगा। लेकिन अब चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट ने विचार करके उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला किया है। चयनकर्ता चाहते हैं कि बुमराह राजकोट में खेले, जहां पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होने की उम्मीद है। इनफॉर्म बुमराह इंग्लिश टीम को सबसे ज्यादा परेशान कर रहे हैं।एनसीए में राहुल और जडेजा
राहुल और जडेजा की फिटनेस रिपोर्ट का भी इंतजार है। राहुल को क्वाड्रिसेप्स की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा था, जबकि जडेजा हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हुए थे। बताया जा रहा है कि दोनों बेंगलुरु में एनसीए में फिटनेस हासिल कर रहे हैं, लेकिन अभी उनकी अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि माना जा रहा है कि दोनों की टीम में वापसी हो सकती है।