मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह की अध्यक्ष और सचिव पद से जल्द ही छुट्टी हो सकती है। सचिव जय शाह का कार्यकाल भी इस साल अक्टूबर में समाप्त होगा। जल्द ही दोनों के भविष्य पर फैसला होगा।
गांगुली और शाह अक्टूबर 2019 में निर्विरोध बीसीसीआई के अध्यक्ष और सचिव निर्वाचित हुए थे। इन दोनों का कार्यकाल 2018 जुलाई और अगस्त में ही खत्म हो गया था। इससे पहले ही दोनों ने इसे बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील भी की थी। अब देखना होगा कि क्या दोनों की जगह बीसीसीआई को कोई नया अध्यक्ष और सचिव मिलेगा या फिर ये दोनो ही अपने पद पर बने रहेंगे।
इन दोनो के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि आईपीएल और भारतीय टीम के क्रिकेट कार्यक्रम का सफल आयोजन रहा है। इसके अलावा मुख्य कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ और नेशनल क्रिकेट एकडेमी (एनसीए) अध्यक्ष के लिए पूर्व बल्लेबाज वी वी एस लक्ष्मण को जोड़ने में भी ये सफल रहे।
द्रविड़ और लक्ष्मण के आने से भारतीय क्रिकेट को लाभ होना तय है। इन दोनो के अनुभवों का लाभ भारतीय क्रिकेट बोर्ड को मिलेगा। बीसीसीआई के नए संविधान के अनुसार, राज्य संघ या बोर्ड में छह साल के कार्यकाल के बाद तीन साल के कूलिंग ऑफ पीरियड पर जाना जरुरी है। गांगुली और शाह ने 2019 अक्टूबर में पदभार संभाला था और तब उनके राज्य और राष्ट्रीय इकाई में छह साल के कार्यकाल में केवल 9 महीने बचे थे।