अहमदाबाद में होगी रनों की बरसात या लगेगी विकेटों की झड़ी? जानें कैसा खेलेगी पिच
Updated on
16-04-2024 02:57 PM
अहमदाबाद: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 32वां मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 17 अप्रैल बुधवार को खेला जाना है। अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन इस आईपीएल में इतना खास नहीं रहा है। जहां दिल्ली ने 6 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं। वहीं गुजरात टाइटंस ने 6 में 3 मैच अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कुछ मैच यहां से जीतने होंगे। ऐसे में जीटी और डीसी दोनों के लिहाज से ही यह मुकाबला काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है। तो आइये जानते हैं इस रोमांचक मैच में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।गुजरात और दिल्ली की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 काली मिट्टी की पिचें और 6 लाल मिट्टी की पिचें हैं। काली मिट्टी की पिचों में उछाल ज्यादा होता है लाल मिट्टी की तुलना में। लाल मिट्टी जल्दी सूख जाती है, लेकिन टी20 में शायद ऐसा ना हो। हाल ही के मैचों में, इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने खुलकर रन बनाए हैं। अहमदाबाद में गेंद और बल्ले के बीच शानदार कॉन्टेस्ट देखने को मिलता है। गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को ही पिच से यहां मदद मिलती है।
आईपीएल के इतिहास में अब तक अहमदाबाद में कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 14 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम तो 16 मैच दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 173 रन है जबकि दूसरी पारी का 158 रन है। जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी कर सकती है।