काठमांडू: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता लियू जियानचाओ ने नेपाल को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह चीन विरोधी किसी भी एक्टिविटी को रोकें। उन्होंने कहा कि बीजिंग नेपाल में चीन को निशाना बनाने वाली किसी तीसरे देश की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। नेपाल में सत्तारूढ़ पार्टी सीपीएन के महासचिव देव गुरुंग फिलहाल चीन के दौरे पर हैं। गुरुवार को आईडीसीपीसी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के मंत्री लियू जियानचाओ ने गुरुंग और उनके प्रतिनिधिमंडल से बैठक की। ईडीसीपीसी के निमंत्रण पर माओवादी केंद्र का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल चीन गया है।
द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, लियू ने गुरुंग और दौरे पर आए माओवादी प्रतिनिधिमंडल से कहा, 'हम विश्व शांति के पक्ष में हैं लेकिन अगर कोई देश नेपाल में चीन के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश करेगा तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।' हालांकि लियू ने ये नहीं बताया कि उनका इशारा किस देश की ओर है जो नेपाल में चीन विरोधी गतिविधियां कर रहा है।
पश्चिम देशों की ओर था चीन का इशारा!
नेपाली नेता गुरुंग ने बैठक के दौरान लियू से कहा कि नेपाल उन तत्वों के बारे में काफी जागरूक है जो नेपाल-चीन संबंधों को अस्थिर करने और दोनों देशों के बीच गलतफहमी और संघर्ष पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। गुरुंग ने कहा, 'लियू का ध्यान ज्यादातर पश्चिमी देशों पर था लेकिन उन्होंने किसी विशेष देश का नाम नहीं लिया। हमने साफ किया कि नेपाल की प्राथमिकता स्थिरता है और वह पंचशील के सिद्धांतों पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगा।