बेंगलुरु: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच पांचवें दिन में पहुंच चुका है। खेल का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया था। बाकी के तीन में जबरदस्त खेल हुआ। सबसे पहले टीम इंडिया 46 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाए और भारत के ऊपर 356 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद ऐसा लगा कि टीम इंडिया पारी से हार जाएगी, सेकिन सरफराज खान, विराट कोहली और ऋषभ पंत ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से पूरी बाजी को पलट दिया।हालांकि, निचले क्रम में भारतीय बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में अपने सबसे बड़ी लीड को कवर तो जरूर किया, लेकिन चौथी पारी के लिए न्यूजीलैंड वह 107 रन का ही लक्ष्य रख सकी। ऐसे में भारतीय टीम बैकफुट पर है। हालांकि, मौसम ने साथ दिया तो टीम इंडिया का काम बन सकता है। वैसे तो क्रिकेट मैच में बारिश होने के कारण अक्सर मजा किरकिरा हो जाता है, लेकिन टीम इंडिया चाहेगी कि बेंगलुरु में मैच के पहले दिन की तरह ही बारिश हो। ऐसे में ऐसे में आइए जानते हैं रविवार, 20 अक्टूबर कैसा रहेगा बेंगलुरु के मौसम का हाल।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन की समाप्ति बारिश के साथ हुई थी। शनिवार शाम को तेज बारिश हुई। ऐसे में सिर्फ चौथी पारी में सिर्फ 4 गेंद का खेल हो पाया। वहीं खेल के अंतिम यानी पांचवें दिन भी बारिश की आशंका जताई जा रही है। रविवार को अगर बारिश के कारण खेल बाधित हुआ तो यह इससे बढिया टीम इंडिया के लिए कुछ भी नहीं हो सकता है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को बेंगलुरु में 80 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। ऐसे में अगर कल बारिश के कारण पूरे दिन खेल नहीं होता है तो भारतीय टीम इस मैच को ड्रॉ कराने में सफल हो जाएगी।
एक्यूवेदर के रिपोर्ट के अनुसार सुबह 9 से 10 बजे के बीच 51 प्रतिशत संभावना है कि बारिश होगी। दिन का पहला सेशन बारिश के कारण बाधित रहने की उम्मीद है। दोपहर में भी झमाझम बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, इसके बाद मौसम साफ रहेगा, लेकिन तब मैदान सुखाने में भी काफी समय लग सकता है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि बारिश टीम इंडिया का खेल बना सकती है।