बीजिंग । चीन ने अमेरिका के शीतकालीन ओलिंपिक खेलों का बहिष्कार करने की धमकी की कड़ी आलोचना की है। चीन ने कहा है कि इस मामले में वह जवाबी कार्रवाई करेगा। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि अमेरिका की ऐसी किसी भी कार्रवाई को भड़काने वाली कार्रवाई माना जाएगा हालांकि चीन ने यह नहीं बताया कि किस प्रकार से यह कार्रवाई होगी।
वहीं इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वह मानवाधिकान हनन के मामलों को लेकर चीन में होने वाले शीतकालीन खेलों के बहिष्कार पर विचार कर रहे हैं। अमेरिका का मानना है कि चीन इस प्रकर खेलों के जरिये मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, राजनीतिक विरोधियों और मूल अल्पसंख्यकों के साथ किये जा रहे खराब बर्ताव पर पर्दा डालने के लिए कर रहा है।
झाओ ने कहा कि अमेरिकी राजनेता आमंत्रित किये जाने के पहले ही राजनीति से प्रेरित होकर ओलिपिक के बहिष्कार की जो बातें कर रहे हैं। उसको लेकर हम ठोस कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि चीन में 4 फरवरी 2022 से शीतकालीन ओलिंपिक खेल शुरू होने वाले हैं। इसका मुख्य आयोजन बीजिंग के नेशनल स्टेडियम में किया जाएगा।