नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 35वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 20 अप्रैल की रात को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन पहली बार अपने होमग्राउंड में मैच खेलने वाली है। इससे पहले डीसी ने अपने दो घरेलू मुकाबले विशाखापत्तनम में खेले थे। होम टीम लगातार दो मैच जीतकर भी आ रही है। वह हैदराबाद के खिलाफ अब जीत की हैट्रिक लगाने के लिए उतरेंगे। वहीं दूसरी ओर हैदराबाद इस वक्त प्रचंड फॉर्म में चल रही है। वह हर टीम को बेरहमी से हरा रहे हैं। हैदराबाद लगातार 3 मैच जीतकर दिल्ली पहुंची है। दोनों में से किसी एक टीम का विजयरथ रुकना तय है। तो आइये जानते हैं इस रोचक मैच में दिल्ली की पिच किस तरह से खेलने वाली है।दिल्ली और हैदराबाद के मैच की पिच रिपोर्टआईपीएल के इतिहास में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 85 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 38 पहले बैटिंग करने वाली टीम तो 46 दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 167 रन है जबकि दूसरी पारी का 152 रन है।
मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है-
दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, स्वासतिक चिकारा, यश धुल, अक्षर पटेल, जेक फ्रेसर मैक्गर्क, ललित यादव, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, मिचेल मार्श, रिकी भुई, शे होप, ट्रिस्टन स्टब्स, एनरिख नॉर्खिया, ईशांत शर्मा, झे रिचर्ड्सन, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लिजाड विलियम्स, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिख सलाम, विकी ओस्तवाल।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच अक्सर धीमा खेलती है। यहां पर स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मलती है। बल्लेबाज इस मैदान पर संघर्ष करते नजर आते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी सहायता मिलती है। हालांकि मैदान छोटा होने की वजह से यहां चौके-छक्के भी खूब लगते हैं। एक बार अगर बल्लेबाज सेट हो जाएं तो वह फिर आराम से यहां गेंदबाजों की पिटाई कर सकते हैं।