मेलबर्न । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि इस साल घरेलू प्रशंसकों के सामने उनकी टीम टी20 विश्व कप जीतना चाहेगी। टी20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर 2021 का टी20 विश्व कप जीता था। अब उसका लक्ष्य इस बार जीत के साथ ही खिताब बरकरार रखना रहेगा।
फिंच ने कहा कि आईसीसी टी20 विश्वकप हमारे लिए अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने ट्रॉफी का बचाव करने का एक शानदार अवसर है। साथ ही कहा कि टी20 विश्वकप को लेकर कई अच्छी टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया आ रही हैं , इसलिए यह आसान नहीं रहेगा। इससे ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों को एकसाथ खेलते हुए देखने का अवसर मिलेगा।
गौरतलब है क ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टी20 विश्वकप का आयोजन हो रहा है। इस बार विश्वकप के मुकाबले एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में खेले जाएंगे। पुरुष टी20 विश्व कप 2022 समिति के सीईओ मिशेल एनराइट ने कहा कि क्रिकेट में विश्वकप से बड़ा कुछ नहीं है। इसलिए इसको लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है।