विलियमसन ने लगाया 31वां टेस्ट शतक:जो रूट से आगे निकले ; साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड को 528 रन की बढ़त

Updated on 06-02-2024 12:44 PM

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में 31वां शतक लगा दिया है। इसी के साथ वह एक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 30 टेस्ट शतक हैं।

विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 109 रन की पारी खेली। उन्होंने पहली पारी में भी शतक लगाकर 118 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड को 528 रन की बढ़त
माउंट मॅन्गानुई के बे ओवल मैदान में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका पर 528 रन की बढ़त बना ली है। दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए। पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 511 और साउथ अफ्रीका ने 162 रन बनाए थे। मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट लिए।

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत
टेस्ट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 162 रन बनाकर खत्म की। न्यूजीलैंड ने 349 रन की बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी शुरू की। टीम ने दूसरी पारी में ओपनर टॉम लैथम का विकेट 10 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया। लैथम 3 ही रन बना सके।

विलियमसन के अलावा कोई नहीं टिका
नंबर-3 पर उतरे केन विलियमसन के ओपनर डेवोन कॉन्वे के साथ दूसरे विकेट के लिए 92 रन की पार्टनरशिप की। कॉन्वे 29 रन बनाकर आउट हुए और दोनों की साझेदारी टूटी। उनके बाद रचिन रवींद्र भी 12 रन बनाकर आउट हो गए। विलियमसन ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने से 4 ओवर पहले ही शतक पूरा कर लिया। सेंचुरी के बाद उन्होंने तेज खेलना शुरू किया लेकिन वह 109 रन बनाकर आउट हो गए।

एक्टिव प्लेयर्स में विलियमसन से ज्यादा शतक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने लगाए हैं। उनके नाम 32 शतक हैं। विलियमसन ने पहली पारी में 30वां शतक लगाकर भारत के विराट कोहली को पीछे छोड़ा था। विराट के नाम 29 टेस्ट शतक हैं।

नील ब्रांड को 2 विकेट
दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए। डेरिल मिचेल 11 और टॉम ब्लंडेल 5 रन बनाकर नॉटआउट रहे। टीम की कुल बढ़त 528 रन की हो चुकी है। ऐसे में संभव है कि चौथे दिन की शुरुआत से ही साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में बैटिंग शुरू कर दे।

साउथ अफ्रीका से दूसरी पारी में कप्तान नील ब्रांड ने 2 विकेट लिए। एक-एक विकेट डेन पैटरसन और रुआन डे स्वार्ट को भी मिला। ब्रांड ने पहली पारी में 6 विकेट लिए थे। वह अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं।

साउथ अफ्रीका ने 80/4 से आगे बढ़ाई पारी
साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 80/4 के स्कोर से आगे बढ़ाई। डेविड बेडिंघम और कीगन पीटरसन ने खेलना शुरू किया। बेडिंघम ज्यादा देर टिक नहीं सके और 83 के स्कोर पर टीम ने पांचवां विकेट गंवा दिया। बेडिंघम 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके बाद रुआन डे स्वार्ट खाता खोले बगैर ही LBW हो गए।

पीटरसन टिके, दूसरे एंड से गिरते रहे विकेट
100 रन के अंदर 6 विकेट गंवाने के बाद पीटरसन ने टीम को संभाला। वह टीम को 100 रन के पार ले गए लेकिन उनके सामने क्लाइड फोर्च्यून 9 रन बनाकर आउट हो गए। पीटरसन ने टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया लेकिन खुद भी 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

पीटरसन के जाते ही साउथ अफ्रीका ने अगले 10 रन बनाने में 2 विकेट गंवा दिए। शेफो मोरेकी 5 और डेन पैटरसन 1 रन बनाकर आउट हो गए। टीम 72.5 ओवर में 162 रन ही बना सकी।\

कप्तान साउदी को छोड़ सभी को मिले विकेट
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने पहली पारी में 5 गेंदबाजों को आजमाया। पारी में उन्हें छोड़ सभी ने विकेट निकाले। मैट हेनरी (3) और काइल जैमिसन (2) की पेस जोड़ी ने मिलकर 5 विकेट निकाले। वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर्स मिचेल सैंटनर (3) और रचिन रवींद्र (2) ने भी मिलकर 5 ही विकेट लिए।

दूसरे दिन रचिन रवींद्र का दोहरा शतक

सोमवार को पहले टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम 511 पर ऑल आउट हो गई। रचिन रवींद्र 240 रन बनाकर आउट हुए, वहीं केन विलियमसन ने 118 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने चार विकेट खोकर 80 रन बना लिए। 

पहले दिन विलियमसन और रचिन के शतक

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन कीवी टीम ने 2 विकेट खोकर 258 रन बना लिए। स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन और युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र शतक बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच 232 रन की पार्टनरशिप हुई। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम लैथम, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, काइल जैमिसन और मैट हेनरी।

साउथ अफ्रीका: नील ब्रांड (कप्तान), एडवर्ड मूर, रेनार्ड वान टोन्डर, जुबैर हमजा, डेविड बेडिंघम, कीगन पीटरसन, रुआन डे स्वार्ट, क्लाइड फोर्च्यून (विकेटकीपर), डुआन ओलिवर, शेफो मोरेकी और डेन पैटरसन।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 November 2024
नई दिल्ली: काफी समय से खामोश चल रहे विराट कोहली के बल्ले से पर्थ टेस्ट में निकले शतक के बाद अब लंबे समय बाद मैदान पर लौटते ही केन विलियमसन…
 29 November 2024
डरबन: दक्षिण अफ्रीका ने मार्को यानसेन (13 रन देकर सात विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को यहां किंग्स्मीड में श्रीलंका को टेस्ट क्रिकेट में उसके न्यूनतम 42…
 29 November 2024
नई दिल्ली: 34 साल के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। बता दें कि कौल आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी का भी हिस्सा थे।…
 29 November 2024
लखनऊ के बीबीडी स्टेडियम में चल रही सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। दोनों खिलाड़ियों ने गुरुवार को…
 29 November 2024
रीवा से आने वाले अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को IPL 2025 ऑक्शन में पंजाब की टीम ने 80 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। ऑक्शन…
 29 November 2024
पोलैंड की 5 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक ने प्रतिबंधित पदार्थ ट्राइमेटाजिडीन (TMZ) के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक महीने का डोपिंग सस्पेंशन को स्वीकार कर लिया…
 29 November 2024
हैरी ब्रूक और ओली पोप की पारियों के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में मजबूत वापसी कर ली है। शुक्रवार को स्टंप्स तक इंग्लिश टीम ने…
 29 November 2024
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल अंगूठे की चोट से उबर गए हैं। वे शुक्रवार को कैनबरा में नेट्स करते देखे गए हैं। वे आकाश दीप और यश दयाल की बॉल खेल…
 28 November 2024
क्रिकेट जगत में फिलहाल बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी (BGT) की ही सबसे ज्यादा चर्चा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज को रोमांच के मीटर पर सबसे ऊपर…
Advt.