विलियम्सन तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे:इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से करेंगे वापसी

Updated on 29-10-2024 04:53 PM

न्यूजीलैंड के बैटर केन विलियम्सन भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे। विलियम्सन ग्रोइन इंजरी के रिहैब से गुजर रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम पहले दो मैचों को जीतकर 2-0 की बढ़त बनाने के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि मुंबई में भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट में भी विलियम्सन हिस्सा नहीं लेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने घरेलू सीरीज से करेंगे वापसी

विलियम्सन इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से वापसी कर सकते हैं। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 28 नवंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि विलियम्सन ठीक हो रहे हैं, लेकिन अभी हमें ज्वॉइन के लिए तैयार नहीं हैं। हमारा मानना ​​है कि उनके लिए सबसे अच्छा कदम न्यूजीलैंड में रहकर अपने रिहैब के आखिरी हिस्सा पर ध्यान लगाना है, ताकि वह इंग्लैंड सीरीज तक फिट हो सकें। कोच ने आगे कहा कि इंग्लैंड सीरीज में अभी एक महीना बाकी है। ऐसे में उन्हें रिकवर के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।

विलियम्सन को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी। वे रिहैब के लिए न्यूजीलैंड लौट गए थे। टीम को उम्मीद थी कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे।

विलियम्सन ने भारत में 33.53 की औसत से बनाए हैं 

रन विलियम्सन ने भारत में खेले खेले 8 टेस्ट मैचों में 33.53 की औसत से रन बनाए हैं। उन्हें स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा बल्लेबाज माना जाता है।

न्यूजीलैंड ने 69 साल में पहली बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीता

न्यूजीलैंड ने 69 साल में पहली बार भारतीय सरजमीं पर भारत से टेस्ट सीरीज जीता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 1955 में खेला गया था। न्यूजीलैंड ने पहले बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा कर 36 साल बाद भारत में टेस्ट मैच जीता। वहीं पुणे में हुए दूसरे टेस्ट में भारत को 113 से हराया।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 October 2024
IPL-2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) कैरेबियन विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन, भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव और स्पिनर रवि बिश्नोई को रिटेन कर सकती है। रिटेंशन लिस्ट जमा करने की…
 29 October 2024
स्पेन के फुटबॉलर रोड्रिगो हर्नांडेज कैस्केन्टे ने बैलन डीओर 2024 का अवॉर्ड जीत लिया है। रियल मैड्रिड के स्टार विनीसियस जूनियर और जूड बेलिंगहैम को मात देकर उन्होंने फुटबॉल का…
 29 October 2024
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वे अब कंगारू टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे। पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20…
 29 October 2024
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।साउथ अफ्रीका…
 29 October 2024
न्यूजीलैंड के बैटर केन विलियम्सन भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे। विलियम्सन ग्रोइन इंजरी के रिहैब से गुजर रहे हैं। न्यूजीलैंड…
 29 October 2024
इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 सीजन के लिए रिटेंशन की लिस्ट 31 अक्टूबर को आ जाएगी। इसी दिन दिवाली भी है और उन प्लेयर्स की चांदी होगी, जिन्हें टीमें अगले…
 28 October 2024
नई दिल्ली. भारत को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलने उतरेगी. इस मेगा सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान कर…
 28 October 2024
नई दिल्ली. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) टीम इंडिया के जाने माने खिलाड़ी रहे थे. अपने समय में उन्होंने टीम में रहते हुए एक से एक कारनामे किए थे. रवि शास्त्री अब…
 28 October 2024
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी ने खुलासा किया है कि एक बार साक्षी ने क्रिकेट के नियमों पर सवाल उठाए थे. साक्षी एमएस को ही क्रिकेट के नियम सिखाने लगी थी.…
Advt.