केपटाउन । दक्षिण अफ्रीका की टीम का लक्ष्य टेस्ट सीरीज के बाद अब भारतीय टीम के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज जीतना है। दक्षिण अफ्रीकी टीम के एकदिवसीय कप्तान तेम्बा बावुमा के अनुसार भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में जीत से उनकी टीम का मनोबल आगामी टूर्नामेंटों के लिए बढ़ेगा।
भारतीय टीम ने पिछली बार साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के अपने दौरे में छह मैचों की श्रृंखला 5-1 से जीती थी। यह दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम की पहली जीत थी। बावुमा ने कहा कि हमें भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। साल 2018 में मिली हार से हम पर कोई दबाव नहीं है। हमारी प्रयास अपनी रणनीति को ठीक से लागू करना रहेगा।
बावुमा भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भी टीम में थे। इस क्रिकेटर ने कहा कि बावुमा ने कहा कि साल 2021 आईसीसी टी20 विश्व कप में उनकी टीम ने जिस तरीके से खेला था उससे खेल के प्रति उनका रुख बदला है। यूएई में हुए टी20 विश्व कप में उनकी टीम पांच मैचों में चार जीत के बाद भी नेट रन रेट में पीछे होने के कारण सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पायी थी।
उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की सफेद गेंद वाली इस टीम के बारे में धारणाएं बदल रही हैं। पहले कहा जाता था कि हमारे पास स्पिन का मुकाबला करने की क्षमता नहीं है और हमें विदेशी हालातों में संघर्ष करना पड़ता है पर अपने प्रदर्शन से हमने टी20 विश्व कप में लोगों की धरणा को गलत साबित कर दिया। टीम का ध्यान परिणाम की जगह प्रदर्शन पर अधिक रहता है।