महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में जोश और जुनून के साथ महिलाएं उतरी मैदान में

Updated on 06-03-2022 05:42 PM

कोरबा  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कोरबा जिला प्रशासन के द्वारा महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता का कोरबा शहर स्थित सीएसईबी फुटबाल ग्राउंड में शानदार आगाज हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर की मुख्य आतिथ्य में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कोरबा जिला नगर निगम के महापौर राज किशोर प्रसाद और कोरबा जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने भी क्रिकेट पिच पर बल्ला थामकर क्रिकेट खेला और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

दिन के आखिरी मुकाबले में बालको टीम की तरफ से सोनाली सेनापति ने प्रतियोगिता का पहला शतक लगाया। उन्होंने चौकों- छक्कों की बरसात करते हुए 9 छक्कों 13 चौकों की मदद से केवल 38 गेंदों में शानदार 110 रनों की पारी खेली। सोनाली की बैटिंग देखकर दर्शक गण मंत्रमुग्ध हो गए। इससे पहले दिन के पहले ही मैच में महिला बाल विकास विभाग टीम की बिंदिया ने 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस पारी में 11 चौके और पांच लाजवाब छक्के भी शामिल थे।

बिंदिया की धुआंधार बैटिंग देखकर सभी दर्शक खुशी से झूम उठे। क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने सभी को महिला दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि देश में संविधान ने महिलाओं को सभी क्षेत्र में बराबरी का हक प्रदान किया है महिलाएं अपने प्रतिभा के दम पर हर क्षेत्र में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने महिलाओं को केंद्र में रखकर इस प्रकार का खेल आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन को बधाई और खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

       क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर महापौर राज किशोर प्रसाद ने कहा कि पहले महिलाएं केवल घर के कामकाज तक ही सीमित रह जाती थी आज के जमाने में महिलाएं  प्रशासन, प्रबंधन, व्यापार, खेल, अनुसंधान, शिक्षा, स्वास्थ्य, सेना जैसे क्षेत्रों में निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने महिलाओं को खेल भावना के साथ खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिला खेल प्रतियोगिता के आयोजन से महिलाओं में जोश, जज्बा, खुशी दिख रही है, यही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने हर क्षेत्र में महिलाओं को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिलाएं अपनी रुचि के लिए भी समय निकाल कर प्रतियोगिता में भाग ले यही कार्यक्रम का उद्देश्य है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, डीएफओ कोरबा श्रीमती प्रियंका पांडेय, जनप्रतिनिधिगण सुरेन्द्र जायसवाल, श्रीमती सपना चौहान, राज्य महिला आयोग के सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय, अपर कलेक्टर सुनील नायक, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे, सभी जिला अधिकारीगण सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के सदस्यगण और नागरिकगण मौजूद रहे।

          जिला खेल अधिकारी ने बताया कि पहला मैच नगर निगम की स्वच्छता दीदियों वर्सेस महिला बाल विकास विभाग की टीमों के बीच खेला गया। महिला बाल विकास विभाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले स्वच्छता दीदियों को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। स्वच्छता दीदियों की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 88 रन बनाए। टीम की ओर से बिहानी ने सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी महिला बाल विकास विभाग की टीम ने बिंदिया की ताबड़तोड़ 73 रनों की पारी की बदौलत मैच को मात्र दो विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ मैच बिंदिया ने 28 गेंदों पर 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 73 रनों की लाजवाब पारी खेली।

        प्रतियोगिता का दूसरा मैच ओलंपिक एसोसिएशन और पुलिस विभाग की टीमों के बीच खेला गया। ओलंपिक एसोसिएशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए। जवाब में पुलिस विभाग की टीम ने 3 विकेट खोकर 72 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पुलिस विभाग की टीम की ओर से मैन ऑफ मैच प्रतिभा राय ने सर्वाधिक 25 रनों की पारी खेली।

        महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा मैच प्रेस क्लब वर्सेस डीएसपीएम कोरबा के टीमों के बीच खेला गया। डीएसपीएम कोरबा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 93 रन बनाए।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रेस क्लब कोरबा की टीम 10 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 46 रन ही बना पाई। इस प्रकार डीएसपीएम कोरबा की टीम ने यह मैच 47 रनों से अपने नाम किया। डीएसपीएम की तरफ से शकुंतला ने सर्वाधिक 39 रनों का योगदान दिया।

        दिन का आखिरी मैच बालको और स्वास्थ्य विभाग की महिला टीमो द्वारा खेला गया। इस मैच में बालको की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों का अंबार लगा दिया। बालको की तरफ से सोनाली सेनापति ने प्रतियोगिता का पहला शतक लगाया। उन्होंने चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए 9 छक्कों 13 चौकों की मदद से केवल 38 गेंदों में शानदार 110 रनों की पारी खेली। सोनाली की बैटिंग देखकर दर्शक गण मंत्रमुग्ध हो गए। बालको की टीम ने 10 ओवरों में बिना विकेट खोये 169 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्वास्थ्य विभाग की टीम केवल 31 रन ही बना पाई। इस प्रकार बालको की टीम ने यह मैच 138 रनों से जीत लिया। सोनाली को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ मैच अवार्ड से नवाजा गया।

       कल 06 मार्च को दिन का पहला मुकाबला सुबह 7:30 बजे बी.के. वेलफेयर सोसायटी वर्सेस अधिवक्ता समूह की महिला टीमो द्वारा खेला जायेगा। दूसरा मैच 9:30 बजे शिक्षा विभाग वर्सेस कोरबा जिला टेनिस क्रिकेट संघ के बीच होगा। तीसरा मैच जिला पंचायत वर्सेस बीआरसी कोरबा के बीच  शाम 4 बजे होगा। इसी प्रकार दिन का आखिरी मैच राजस्व विभाग वर्सेस ग्रुप क्वार्टर फाइनल-1 शाम 6 बजे होगा।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से कोरबा जिला में रेशम विभाग की सहायता से टसर कोसाफल उत्पादन के लिए 06 नर्सरी तैयार की गई हैं। जिसमें मनरेगा श्रमिकों…
 28 November 2024
कोरबा। राज्य शासन किसानों की परिश्रम का फल को समर्थन मूल्य पर खरीद कर उन्हें आर्थिक संबल प्रदान कर रहे है। अन्नदाता भी अपनी उपज का सही दाम पाकर खुशी खुशी…
 28 November 2024
कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में जिले के धान उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर रोक लगाने प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किया का रहा है। जिला प्रशासन…
 28 November 2024
बालोद। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि साहू समाज एक मेहनतकश समाज है जो कि अपने मेहनत एवं ईमानदारी के बदौलत शिक्षा,…
 28 November 2024
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल को देश के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा आयोजित विश्वविद्यालयीन प्रवेश परीक्षा…
 28 November 2024
एमसीबी । विगत 19 नवम्बर 2024 को भरतपुर में एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के निर्देश पर तहसीलदार और खाद्य निरीक्षक की संयुक्त टीम ने ग्राम…
 28 November 2024
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में संचालित एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन सेन्टर, (राबी) के स्टार्टअप ‘‘उर्वरक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड’’ एवं ‘‘कोनोइके ग्रुप, जापान’’ के बीच आज यहां एक एम.ओ.यू. हस्ताक्षर समारोह…
 28 November 2024
महासमुंद। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक के मार्गदर्शन में आज पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत लहरौद में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के निगमित…
 28 November 2024
जांजगीर-चांपा।  कलेक्टर  आकाश छिकारा ने राइस मिलो के सतत जांच निर्देश दिए है। खाद्य अधिकारी  कौशल साहू ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम में स्टेक आबंटन के पश्चात 15 दिवस में…
Advt.