शाओमी ने रेडमी नोट 9 प्रस्तुत किया – सबसे उत्तम

Updated on 22-07-2020 09:03 PM

नई दिल्ली। भारत के नंबर 1 स्मार्टफोन एवं स्मार्ट टीवी ब्रांड, शाओमी ने आज अपनी बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन सीरीज़ में लेटेस्ट रेडमी नोट के लॉन्च की घोषणा कीरेडमी नोट 9 भारत में हाई परफॉर्मेंस मीडिया टेक हीलियो जी85 पहली बार प्रस्तुत कर रहा हैअनुज शर्मा, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, शाओमी इंडिया ने कहा, "हर रेडमी नोट के साथ हमने इनोशन को हर किसी तक पहुंचाने का प्रयास किया है। रेडमी नोट 8 दुनिया का सबसे लोकप्रिय एन्ड्रॉयड स्मार्टफोन है, जबकि कैनालिस एस्टिमेट्स, स्मार्टफोन एनालिसिस, मई 2020 के मुताबिक रेडमी नोट सीरीज़ ने 18.5 करोड़ से ज्यादा शिपमेंट्स के साथ अनेक रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारत में रेडमी नोट सीरीज़ मेक इन इंडिया प्रोग्राम की सफलता का प्रमाण है।"

उन्होंने कहा, “परफॉर्मेंस एवं गेमिंग पर केंद्रित मीडिया टेक हीलियो जी85 के साथ रेडमी नोट 9 इस सेगमेंट में एक नया परिदृश्य लेकर आया है। फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ 16.5 सेमी. (6.53) डॉट डिस्प्ले इस सेगमेंट में बहुत दिलचस्प अनुभव प्रस्तुत करता है। रेडमी नोट 9 के साथ हम ऐसा पैकेज दे रहे हैं, जो इस सेगमेंट में एचडी ऑनलाईन गेमिंग के अनुभव की शुरुआत करेगा। मी फैंस एवं उपभोक्ता रेडमी नोट 9 के हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर को बहुत पसंद करेंगे और हमें उम्मीद है कि हम हाउस ऑफ रेडमी की ओर से उन्हें सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करते रहेंगे।"

परफॉर्मेंस : जहां रेडमी नोट 8 ने एक संतुलित, ऑलराउंड परफॉर्मेंस प्रदान की, वहीं रेडमी नोट 9 इस सेगमेंट में हाई परफॉर्मेंस स्मार्टफोंस की जरूरत को पूरा करेगा। परफॉर्मेंस एवं गेमिंग पर केंद्रित ऑक्टाकोर मीडिया टेक हीलियो जी85 में दो कॉर्टेक्स-ए75 कोर हैं, जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ पर काम करती हैं तथा छ: कॉर्टेक्स-ए55 कोर 1.8गीगाहर्ट्ज़ पर काम करती हैं। रेडमी नोट 8 की तुलना में रेडमी नोट 9 परफॉर्मेंस में 21 प्रतिशत का सुधार प्रस्तुत करता है। गेमिंग की परफॉर्मेंस में 25 प्रतिशत के उछाल के साथ माली–जी52 1000 मेगाहर्ट्ज़ की स्पीड के साथ रेडमी नोट 9 पर गेमिंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है तथा फुल एचडी+ डिस्प्ले पर गेम्स खेले जा सकते हैं। 5020 एमएएच की बैटरी पूरे 2 दिन तक चल सकती है। साथ ही इसके साथ बॉक्स में आने वाला 22.5 वॉट का फास्ट चार्जर रेडमी नोट 9 को बहुत जल्दी चार्ज कर देता है। टाईप सी चार्जिंग पोर्ट 9 वॉट की रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है

औरा बैलेंस डिजाईन : रेडमी नोट 9 में औरा बैलेंस डिजाईन है, जो सबसे पहली बार रेडमी नोट 9 प्रो सीरीज़ में प्रस्तुत किया गया। इसमें 16.5 सेमी. (6.53) डॉट डिस्प्ले विशाल स्क्रीन स्पेस प्रदान करता है। साथ ही इसमें फुल एचडी+ (2340x1080) रिजॉल्यूशन है, जो बहुत रोचक अनुभव प्रदान करता है। 3डी कर्ल्ड रियर द्वारा हाथों में बेहतर फील मिलता हैपीछे 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप तथा उसके नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर है। बेहतरीन एंटरटेनमेंट एवं यूटिलिटी के लिए रेडमी नोट 9 में फ्रेम में सबसे नीचे की ओर 3.5 मिमी का हेडफोन जैक तथा सबसे ऊपर की ओर इन्फ्रारेड सेंसर है

कैमरा : रेडमी नोट 9 में क्वाड कैमरा सेटअप हैइसमें 48 मेगापिक्सल का सैमसंग आईसोसेल ब्राईट जीएम1, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाईड, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो एवं 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोटोग्राफी एवं वीडियो के लिए सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाईजेशंस द्वारा अनेक कैमरा मोड, जैसे लॉग वीडियो कैप्चर, रॉ फोटोग्राफी, प्रो वीडियो एवं 21:9 मूवी फ्रेम संभव होते हैं। ज्यादा प्रोडक्टिविटी एवं फन के लिए प्रो-कलर, डॉक्युमेंट स्कैनर एवं केलीडोस्कोप जैसे फीचर्स रेडमी नोट 9 में दिए गए हैं। फ्रंट कैमरा में 13 मेगापिक्सल का एआई सेल्फी सेंसर है

क्वालिटी : सभी रेडमी उत्पादों की तरह ही रेडमी नोट 9 में भी सर्वश्रेष्ठ स्तर की गुणवत्ता है। मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट्स पर हमारे निरंतर प्रयास के फलस्वरूप हमने अपने सभी रेडमी उत्पादों में क्वालिट स्टैंडर्ड पर विशेष ध्यान दिया हैरेडमी नोट 9 में फ्रंट की ओर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5, पी2आई वाटर रजिस्टैंट कोटिंग, 4 माईक्रोमीटर की पायरोलिटिक शीट तथा गलती से गिरने या फिर पानी में भीगने से सुरक्षा देने के लिए रिइन्फोर्ल्ड कॉर्नर्स हैं।

उपलब्धता : रेडमी नोट 9 तीन रंगों के वैरिएंट्स, पेबल ग्रे, आर्कटिक व्हाईट, एक्वा ग्रीन में 4जीबी 64जीबी, 4जीबी+128जीबी और 6जीबी+128जीबी स्टोरेज वैरिएंट्स में क्रमश: 11,999 रु., 13,499 रु. और 14,999 रु. में मी.कॉम, अमेजन इंडिया, मी होम्स एवं मी स्टूडियोज़ पर 24 जुलाई, 2020 से मिलेगा



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
 23 November 2024
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
 23 November 2024
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
 23 November 2024
नई दिल्ली: कोहरे का मौसम आने ही वाला है। ऐसे में ट्रेन तो घंटों लेट चलती ही है, फ्लाइट भी डिले (Delayed Flight) हो जाती है। अक्सर देखा जाता है…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ गया है। इसने सोने की मांग को हवा दी है। दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में बंपर तेजी…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्‍यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्‍यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
 22 November 2024
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…
Advt.