बिलासपुर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के द्वारा नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए है इसी तारतम्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप,नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्रीमती मंजू लता बाज के निर्देशन में थाना सिविल लाइन से एक टीम कार्यवाही हेतु रवाना की गई थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति संजय नगर घोड़ादाना स्कूल के पास झोला में संदिग्ध वस्तु रखा हुआ है
और ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल पुलिस टीम रवाना कर चेकिंग कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम मौके की ओर रवाना हुई जो घोड़ादाना स्कूल के पास एक व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने की फिराक में था
जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम अरुण साल्वे निवासी टिकरापारा का बताया जिसके पास रखें झोले को चेक करने पर झोले में करीबन 4 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला जिसके संबंध में पूछताछ करने पर प्रारंभिक तौर पर आरोपी पुलिस टीम को गुमराह करता रहा बारीकी से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह टिकरापारा का रहने वाला है और गांजा बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा है आरोपी के कब्जे से 4 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 16000 जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।