क्रिकेट के मैदान पर बड़े-बड़े छक्के जमाने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान अब सियासी पिच पर उतर रहे हैं। रविवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने उन्हें पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया है। यहां कांग्रेस से अधीर रंजन सिंह सांसद हैं। यूसुफ का मुकाबला अधीर रंजन से हो सकता है।
41 साल के यूसुफ पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दोनों (2007 T20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप) वर्ल्ड चैंपियन टीमों का हिस्सा रहे हैं।
आधा दर्जन से ज्यादा क्रिकेटर बन चुके हैं राजनेता
अब तक आधा दर्जन से ज्यादा क्रिकेटर अपने करियर की समाप्ति के बाद राजनीति में आ चुके हैं। इनमें पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से लेकर गौतम गंभीर जैसे कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं।
पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह राज्य सभा संसद हैं। उन्हें आम आदमी पार्टी ने राज्य सभा सांसद बनाया। साथ ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को राष्ट्रपति ने भारत रत्ने मिलने के बाद राज्य सभा सांसद मनोनीत किया था।
मस्जिद में बीता यूसुफ का बचपन
यूसुफ पठान पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान के बड़े भाई हैं। उनका बचपन गुजरात के बड़ौदा (वडोदरा) के एक मस्जिद में एक गरीब परिवार में बीता। उनके पिता मुअज्जिन (मस्जिद में अजान देने वाला) के रूप में कार्य करते थे। फिलहाल, यूसुफ बड़ौदा में अपने छोटे भाई इरफान पठान के साथ पठान क्रिकेट अकादमी चलाते हैं।
3 साल पहले लिया था क्रिकेट से संन्यास
यूसुफ ने 3 साल पहले क्रिकेट करियर को अलविदा कहा था। उन्होंने एक सोशल पोस्ट के जरिए संन्यास का ऐलान किया। यूसुफ ने पोस्ट में लिखा था- 'भारत के लिए 2 वर्ल्ड कप जीतना और सचिन को कंधे पर उठाना करियर का सबसे यादगार पल।'
2 वर्ल्ड कप जीते, 3 IPL चैपिंयन टीमों का हिस्सा रहे
अपने लंबे-लंबे छक्कों से पहचान बनाने वाले यूसुफ 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों का हिस्सा रहे हैं। इतना ही नहीं, वे 3 IPL चैंपियन टीमों के सदस्य भी रहे हैं। उनकी मौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स ने 2008 और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में IPL का खिताब जीता था।
वर्ल्ड कप फाइनल से हुआ था डेब्यू
यूसुफ ने अपने इंटरनेशनल करियर का डेब्यू 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल से किया था। इस मैच में उन्हें चोटिल वीरेंद्र सहवाग की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था। यूसुफ ने मैच के पहले ही ओवर में मोहम्मद आसिफ की गेंद पर छक्का जमाया था। इस मैच में यूसुफ ने 8 गेंदों पर 15 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर खिताब जीता था।