भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। शुक्रवार को भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले दिन भारत ने 6 विकेट पर 336 रन बनाए। मैच में भारत के लिए रजत पाटीदार ने डेब्यू किया। यशस्वी जायसवाल दिन के हीरो रहे। उन्होंने 179 रन की नाबाद पारी खेली।
पाटीदार किनारे लगी गेंद को अपने स्टंप से दूर किक करने में असफल रहे और विकेट गंवा बैठे।
1. जहीर खान ने रजत पाटीदार को डेब्यू कैप दी
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने विशाखापट्टनम में मैच शुरू होने से पहले रजत पाटीदार को डेब्यू टेस्ट कैप दी। जहीर ने रजत से कहा, आपको शुभकामनाएं। यह एक स्पेशल मोमेंट है, आप टेस्ट में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसलिए इसे यादगार बनाएं, इसे शानदार बनाएं, खुद को खुलकर एक्सप्रेस करें और आगे एक शानदार करियर बनाएं।
2. जायसवाल ने स्विच हिट की कोशिश की, हार्टले ने बॉल नहीं फेंकी
भारत की पारी के 39वें ओवर में टॉम हार्टले बॉलिंग करने आए। ओवर की पहली ही बॉल पर यशस्वी जायसवाल ने स्विच हिट मारना चाहा। उन्होंने पहले ही स्विच करने का मन बना लिया था। हार्टले बॉल फेंकने से पहले यह समझ गए और फिर गेंद ही नहीं फेंकी। इसके बाद दोनों प्लेयर्स ने एक-दूसरे की ओर देखकर स्माइल किया।
3. फोक्स ने पकड़ा लो कैच
इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोक्स ने लो कैच लेकर टीम को विकेट दिलाया। 51वें ओवर में टॉम हार्टले गेंदबाजी करने आए। ओवर की चौथी बॉल पर हार्टले ने शॉर्ट बॉल फेंकी, जो कि दब गई। बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर शॉट खेलने में देर कर गए और बॉल उनके बल्ले से लग कर पीछे विकेटकीपर के पास चली गई। विकेटकीपर फोक्स ने बॉल के उठने का इंतजार किया और पोजीशन नहीं छोड़ी, बॉल दबी रही और फोक्स ने आसानी से लो कैच ले लिया।
आमतौर पर विकेटकीपर बॉल के टप्पा खाते ही बाउंस समझकर पोजीशन चेंज कर लेते है, लेकिन फोक्स ने शानदार एकाग्रता दिखाई।
4. जायसवाल ने हार्टले को लगातार 3 चौके लगाए
45वें ओवर में जायसवाल ने हार्टले को लगातार 3 चौके लगाए। ओवर की दूसरी बॉल पर जायसवाल ने कट किया और पीछे चौका लगाया । अगली बॉल पर जायसवाल ने स्ट्रेट ड्राइव खेल चौका मारा, और तीसरी बाउंड्री एक्स्ट्रा कवर पर अगली ही गेंद पर आई।
5. जायसवाल ने सिक्स लगा कर सेंचुरी पूरी की
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ करियर का दूसरा शतक लगाया। जायसवाल 94 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब 49वें ओवर में टॉम हार्टले गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी बॉल पर उन्होंने गेंद को लॉन्ग-ऑन में पहुंचा दिया। बॉल बाउंड्री के बाहर गई और जायसवाल ने सेंचुरी पूरी की।
6. रजत को किस्मत का साथ नहीं मिला और विकेट गिरा
डेब्यू मैच में पाटीदार का भाग्य थोड़ा खराब रहा। अहमद की फुलर डिलीवरी एक्स्ट्रा बाउंस हुई। इससे रजत ने इसे डिफेंड करने की कोशिश की। जब रजत ने प्लेट किया तो बॉल उनके ग्लव्स पर लगी और फिर एक बाउंस ले कर विकेट की ओर जाने लगी। वहीं, पाटीदार ने उसे बचाने की कोशिश में गेंद को स्टंप्स पर मार दिया। इससे इंग्लैंड को एक भाग्यशाली विकेट मिला।