महासमुंद। जनसमस्या निवारण पखवाड़ा अंतर्गत शहर के विभिन्न वार्डों में शिविर का आयोजन सतत जारी है। बड़ी संख्या में नागरिक अपनी मांग व समस्याओं को लेकर शिविर में पहुंच रहे हैं। जिनका विधिवत् निराकरण की त्वरित पहल की जा रही है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को महासमुंद के वार्ड क्रमांक 15, 17 एवं 18 के नागरिकों के मांगों व स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि प्रकाश शर्मा, दिनेश रूपरेला, पार्षद देवीचंद राठी, महेन्द्र जैन, पवन पटेल, मनीष शर्मा, दिग्विजय साहू, बसंत लुनिया, ऋषभ जाफना, नंदू जलक्षत्री, जतिन रूपरेला, खुशाल ठाकुर, श्रीमती हेमलता पटवा एवं श्रीमती चंद्रलेखा साहू सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने शिविर का जायजा लेते हुए नागरिकों से अपनी मांग एवं समस्याओं के संदर्भ में आवेदन देकर लाभ उठाने की अपील की। जनप्रतिनिधियों ने शिविर में पहुँचे सभी आवेदकों से आवेदन पत्र लेकर उनके मांगों एवं समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सीएमओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी लवकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, पेयजल, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग से संबंधित आवेदनों के अलावा शिविर में जन्म-मृत्यु, शहरी आजीविका मिशन, समाज कल्याण, महिला बाल विकास, भवन अनुज्ञा, सामाजिक पेंशन, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण आदि से संबंधित 107 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। उल्लेखनीय है कि नगरीय प्रशासन द्वारा नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। आगामी शिविर शुक्रवार 05 अगस्त को लोहिया चौक महासमुंद में किया जाएगा। जिसमें वार्ड क्रमांक 13, 19 एवं 20 के लोगों की मांग एवं समस्याओं का समाधान किया जाएगा। शिविर में अधिक से अधिक नागरिकों को आने की अपील की गई है।