बेमेतरा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली आदेशानुसार एवं सालसा बिलासपुर के निर्देशानुसार तथा बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के मार्गदर्शन व उपस्थिति में 26 नबम्बर "राष्ट्रीय संविधान दिवस की कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर बेमेतरा में किया गया। कार्यकम की शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया, संविधान दिवस के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा प्रस्तावना का वाचन किया गया। कार्यक्रम में बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा जिले के अधिवक्तागण द्वारा किये जा रहें निष्ठापूर्वक, अथक ईमानदारी से विधिव्यवसाय के ज्ञान और समर्पण को सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया जिसके तहत विधि के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहें वरिष्ठ अधिवक्तागण का सम्मान पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल भेंट कर किया गया। साथ ही अध्यक्ष द्वारा पैरालिगल वालिंटियर्स जो जमीनी स्तर से जुड़ कर नालसा एवं सालसा द्वारा चलायी जा रही स्कीमों एवं योजनाओं को दूरस्थ इलाकों में समाज से पिछड़े, विधिक जानकारी से अनभिज्ञ विभिन्न वर्गों के पीड़ितो, असहाय एवं जरूरतमंद लोंगो तक पंहुच कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से न्याय प्राप्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है को भी प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्तागण नीलिमा सिंह बघेल, न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, उमेश कुमार उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रणीश चौबे, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ बेमेतरा के द्वारा संबोधन दिया गया। उक्त अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा कि इस संविधान दिवस पर हमें जीवन भर अपने मौलिक कर्तव्यों और देश का कानून का पालन करने का प्रण लेना चाहिए। देश अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनने से ना सिर्फ संविधान का मकसद पूरा होगा बल्कि संविधान निर्माताओं के सपनों के राष्ट्र का निर्माण होगा, संविधान तैयार करने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगे थें, यह 26 नवम्बर 1949 को पूरा हुआ और इसे अपनाया गया। इसके बाद 26 जनवरी, 1950 को संविधान लागू किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा जन-जन तक विधिक जागरूकता, विधिक सहायता शिविर एवं चलायें जा रहे अभियान और विशेष दिवसों पर आयोजित कार्यक्रम व कार्यशाला को संकलित किये जाने का प्रयास करते हुए, आम जनता को कम प्रयास में अधिक जानकारी प्राप्त हो इसके लिए माननीय अध्यक्ष के सतत् मार्गदर्शन में संविधान दिवस के अवसर पर प्रथम न्यूज लेटर" का विमोचन भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती निधि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, लीगल डिफेंस कौसिल सिस्टम, मीडिया प्रभारी, न्यायिक कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वॉलिटियर्स का अभार व्यक्त किया। संविधान दिवस के अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर पैरालीगल नॉलिंटियर्स द्वारा शास. पूर्व मा. शाला ढोलिया, शास. हाई स्कूल लोलेसरा एवं तालुका स्तर पर छत्रपति शिवाजी शास. उच्च माध्य. शाला घोटवानी में भी विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर एवं विधिक जागरूकता रैली निकाल कर कानून के प्रति जागरूक किया गया ।