लूट व चोरी के तीन मामलों में 2 आरोपी गिरफ्तार

Updated on 03-01-2022 10:42 PM

बिलासपुर   मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मामले के प्रार्थी कमल निषाद पिता साधुराम निषाद उम्र 25 वर्ष साकिन बडी कोनी दिनांक 02.12.21 के रात्रि करीब 09.00 बजे चिकन खरीदकर पैदल अपने कमरा जाते समय रिव्हर व्यू कालोनी आम रोड के पास पहुंचा था अज्ञात मोटर सायकल चालक दो व्यक्ति आये मोबाईल लूटकर भाग गये थे की रिपोर्ट पर धाना कोनी में अपराध क्रमांक-325/2021 धारा 392, 34 भादवि पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।

प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथूर के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय, सरकण्डा श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन / दिशा-निर्देश पर लूटे गये मोबाईल के आई.एम..आई. नम्बर के आधार पर लोकेशन प्रदाय करने हेतु सायबर सेल बिलासपुर को प्रतिवेदन भेजा गया, जो लूटे गये मोबाईल का लोकेशन तोरवा संतोषी मंदिर के पास तोरवा का होना पाये जाने से निरीक्षक थाना प्रभारी सुनील कुमार के हमराह में पुलिस टीम रवाना किया गया था,

जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी के मकान में दबिश देकर आरोपी अमित खत्री पिता राजकुमार खत्री निवासी संतोषी मंदिर के पास निखिल पाण्डेय पिता राजेश पाण्डेय उम्र 21 वर्ष निवासी कोडियारी थाना शाहगंज जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश हाल मुकान रेल्वे स्टेशन बिलासपुर को पकड़ थाना कोनी लाया,

जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथी के साथ मिलकर प्रार्थी के साथ लूटपाट करना एव पूर्व में भी कोनी क्षेत्र में लूटपाट / चोरी करना स्वीकार किया थाना कोनी के अपराध कमांक 189/21 धारा 392,34 भादवि अपराध क्रमांक 346/21 धारा 37934 भादवि के मामले में लूट / चोरी के मोबाईल 03 नग किमती 40000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों को थाना कोनी के तीनो अपराधों में पृथ्क पृथ्क गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

आरोपी अमित खत्री पिता राज कुमार खत्री उम्र 29 साल सा. तोरवा संतोषी मंदिर के पास, सिंधी मोहल्ला थाना तोरखा, जिला बिलासपुर (..) (2) निखिल पांडेय पिता राजेश पांडेय उम्र 19 साल सा. कौडयारी पो थाना शांहगज जिला जौनपुर (.प्र.)


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
कोरबा । पहाड़ी कोरवा भोलाराम ने कभी साइकिल भी नहीं चलाई थीं। अपने परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी जंगल जाने की चली आ रही परम्परा के अनुसार वह भी बचपन से…
 26 November 2024
गरियाबंद। राज्य शासन द्वारा राज्य के राम भक्तों के लिए श्री रामलला दर्शन हेतु श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत दर्शनार्थियों को अयोध्या धाम…
 26 November 2024
गरियाबंद । राज्य शासन द्वारा 14 नवम्बर से शुरू किये गये धान खरीदी जिले में सुचारू रूप से जारी है। उपार्जन केन्द्रों में उचित व्यवस्था सुनिश्चित कर किसानों से धान खरीदी…
 26 November 2024
बालोद । जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज आयोजित जिला पंचायत बालोद के सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी सहित विभिन्न विभागों के सभापति…
 26 November 2024
राजनांदगांव । शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2024-25 में जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान की खरीदी युद्ध स्तर पर की जा रही है। शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर…
 26 November 2024
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ में अब तेज रफ्तार से विकास की रेल चल रही है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कल…
 26 November 2024
दुर्ग। जिले के 102 उपार्जन केन्द्रों में अब तक किसानों से 4 लाख 21 हजार 386 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। गौरतलब है कि किसानों से समर्थन मूल्य…
 26 November 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ के ऑलराउंडर बल्लेबाज अजय मंडल को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख के बेस प्राइज में खरीदा है। इससे पहले अजय दो वर्षों तक चेन्नई…
 26 November 2024
बिलासपुर।  सरकंडा क्षेत्र में मोपका नया तालाब के पास स्थित बैंक आफ इंडिया के एटीएम में तोड़फोड़ और चोरी के प्रयास के मामले में चौकी प्रभारी एसआइ रामनरेश यादव ने बताया…
Advt.