एक हफ्ते में प्रवासी मजदूरों पर तीन बार टारगेटेड अटैक
रविवार को गांदरबल में आतंकियों के हमले में एक सुरंग-निर्माण कंपनी के 7 कर्मचारियों की मौत हो गई। गांदरबल में श्रीनगर-लेह हाइवे पर गगनगीर के पास हुए इस आतंकी हमले में मरने वालों में एक लोकल डॉक्टर भी थे।
इससे पहले शुक्रवार को शोपियां में आतंकवादियों ने बिहार के एक प्रवासी मजदूर को पहले अगवा किया था और बाद में उसकी हत्या कर दी थी।
मई से अबतक सुरक्षा बलों के 24 जवान दे चुके हैं सर्वोच्च बलिदान, 20 आतंकी भी हुए ढेर
लोकसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले बढ़े हैं। अपेक्षाकृत शांत रहे जम्मू में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं। इसे इस आंकड़े से समझा जा सकता है कि 4 मई के बाद आतंकी हमलों में सुरक्षा बलों के 24 जांबाजों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। इनमें 18 तो सिर्फ जम्मू क्षेत्र में थे। बाकी 6 कश्मीर में। इस दौरान कम से कम 20 आतंकी भी ढेर किए गए।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बढ़ते आतंकी हमलों पर चिंता जताते हुए उसकी निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को कहा, 'हिंसा में ये उछाल खतरनाक है और इसकी बिना शर्त निंदा होनी चाहिए।'
सीमापार आतंकवाद के खिलाफ ठोस रणनीति की दरकार
सीमा पार आतंकवाद का समाधान आखिर क्या है? बढ़ते आतंकी हमलों के मद्देनजर भारत को कोई ठोस रणनीति बनानी पड़ेगी। जम्मू-कश्मीर चुनाव के दौरान जिस तरह की अभेद्य सुरक्षा थी, उस स्तर पर व्यापक तैनाती तो मुश्किल है, लेकिन सरकार को कुछ न कुछ ठोस करना ही पड़ेगा। चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती हुई थी जो अब अपनी तैनाती वाली मूल जगहों पर लौट चुके हैं या लौट रहे हैं।
तब गृह मंत्री शाह ने बनाई थी विशेष रणनीति
पिछले साल भी जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमलों में तेजी दिखी थी। एलओसी के नजदीक राजौरी और पूंछ जिले में सिलसिलेवार आतंकी हमलों के बाद 13 जनवरी 2023 को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू स्थित राजभवन में रिव्यू मीटिंग की थी। तब आतंकवाद से निपटने के लिए उन्होंने तीन महीने की एक खास रणनीति का ऐलान किया था। एक बार फिर उसी तरह की रणनीति की जरूरत है। इसमें सुरक्षा एजेंसियों में तालमेल, एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई टेक निगरानी बढ़ाने जैसे कदमों की दरकार है। जरूरत पड़े तो सीमापार स्थित आतंकी लॉन्च पैड और ट्रेनिंग कैंपों पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक जैसे कदम से भी गुरेज नहीं होना चाहिए क्योंकि पानी अब सिर के ऊपर बहने लगा है।