यूपी के स्पिनर सौरभ कुमार घरेलू क्रिकेट में लगातार विकेट ले रहे हैं। 65 फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 280 विकेट हैं। इंडिया ए के लिए भी शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्हें भारतीय टीम में शामिल भी किया जा चुका है। लेकिन अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वह टीम का हिस्सा नहीं हैं।
टेस्ट में सुंदर को भारत के लिए कम ही खेलने का मौका मिला है लेकिन उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। 4 टेस्ट की 6 पारियों में उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। बल्लेबाजी औसत 66 का है। गाबा टेस्ट में भी उनका बल्ला बोला था। फिर भी सुंदर को टेस्ट टीम में अब जगह नहीं मिल रही है।
अभिमन्यू ईश्वरन को कई बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। लेकिन अभी तक खेलने को मौका नहीं मिला है। वह अभी तक बैकअप ओपनर ही हैं। जब कोई चोटिल होता है तो टीम में आते हैं और फिर बाहर कर दिया जाता है। 89 फर्स्ट क्लास मैच में उनका औसत 47 का है।
सरफराज खान क्यों भारतीय टीम में नहीं आ पा रहे हैं, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। घरेलू क्रिकेट में वह रनों का अंबार लगा रहे हैं। एक बार फिर सरफराज को टीम में जगह नहीं मिली है। मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर के बल्ले से रन नहीं निकल रहे फिर भी सरफराज को मौका नहीं मिला।
शुभमन गिल लगातार फेल हो रहे हैं, अय्यर का भी वही हाल है। लेकिन घरेलू क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज रजत पाटिदार को चयनकर्ता नजरअंदाज किए जा रहे हैं। पाटिदार ने 54 फर्स्ट क्लास मैच में 45 की औसत से 3845 रन बनाए हैं। वह 11 शतक मार चुके हैं।