भोपाल । मध्यप्रदेश पुलिस के पुलिस प्रशिक्षण शाला, भौंरी में 20 दिसंबर को प्रथम नव आरक्षकों की दीक्षांत परेड आयोजित होगी। इसके साथ ही इस ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण ले रहे कुल 70 नव आरक्षक विधिवत रूप से मध्यप्रदेश पुलिस का हिस्सा बन जाएंगे। पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी ने लगभग 10 महीने का कठिन प्रशिक्षण लेकर मध्यप्रदेश पुलिस में सेवाएं देने के लिए तैयार हुए सभी नव आरक्षकों को अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।
दीक्षांत परेड के बाद मध्यप्रदेश पुलिस की मुख्य धारा में शामिल हो रहे ये सभी नव आरक्षक कानून- व्यवस्था तथा नागरिकों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएंगे। सोमवार 20 दिसंबर को आयोजित होने वाली दीक्षांत परेड पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री राजीव टंडन के मुख्य आतिथ्य में होगी।