भोपाल एम्स के डॉ. चौधरी ने IAP में लिया भाग:संक्रमण रोकथाम और नियंत्रण की चुनौतियों पर की चर्चा

Updated on 28-11-2024 12:28 PM

भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी (IAP) के पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी चैप्टर का जम्मू में 22 से 24 नवंबर के बीच राष्ट्रीय सम्मेलन (PHOCON 2024) आयोजित किया गया। जिसमें भोपाल एम्स के शिशु रोग विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र चौधरी और रेजिडेंट्स शामिल हुए। इस दौरान डॉ. चौधरी ने डब्ल्यूएचओ के संक्रमण रोकथाम और नियंत्रण के दिशा-निर्देशों को भारत और अन्य देशों में लागू करने में आने वाली चुनौतियों पर आधारित सर्वेक्षणों पर चर्चा की। उन्होंने अस्पताल से जुड़े संक्रमण (HAI) पर प्रकाश डाला, जो कैंसर से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए बड़ी बाधा है। कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए कीमोथेरेपी दवाएं इस्तेमाल की जाती है। इनके साइड इफेक्ट हैं, इससे बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। जिससे वे संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाते हैं।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के शुरुआती लक्षणों के पहले घंटे में एंटी बायोटिक्स देना जीवन बचाने के लिए बेहद जरूरी है। डब्ल्यूएचओ के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण गाइडलाइंस को प्रभावी रूप से लागू करने से अस्पताल से जुड़े संक्रमण 50 प्रतिशत तक कम किए जा सकते हैं। इससे संक्रमण से होने वाली 4 में से 3 मौतों को रोका जा सकता है।

डॉ. नरेंद्र चौधरी और रेजिडेंट्स को बधाई

एम्स के कार्यपालक निदेशक प्रो. अजय ने कहा कि मैं डॉ.नरेंद्र चौधरी और रेजिडेंट्स को पीएचओकॉन 2024 में उनकी भागीदारी के लिए बधाई देता हूं। उनका काम न केवल एम्स भोपाल की पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी देखभाल को देने के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

डॉक्टरों ने प्रस्तुत किए पोस्टर 

सम्मेलन में रेजिडेंट डॉक्टर पक्कीरेश रेड्‌डी, डॉ. शिशिर, डॉ. श्रीप्रदा, और डॉ. अरुण ने पोस्टर प्रस्तुत किए।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
जल्द ही मप्र में जमीन के साथ निर्माण की अनुमति भी ट्रांसफर हो जाएगी। अब तक जमीन खरीदने के बाद उसके लेआउट की अनुमति अलग से लेनी होती थी। अब…
 28 November 2024
भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी (IAP) के पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी चैप्टर का जम्मू में 22 से 24 नवंबर के बीच राष्ट्रीय सम्मेलन (PHOCON 2024) आयोजित किया गया। जिसमें भोपाल एम्स के…
 28 November 2024
मध्यप्रदेश में अगले शैक्षणिक सत्र से 5 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। ये कॉलेज बुधनी, मंडला, श्योपुर, सिंगरौली, राजगढ़ में खुलेंगे। इन सभी में 150-150 सीटें होंगी। इस तरह…
 28 November 2024
मध्यप्रदेश में पिछले दो दिन में सर्दी से दो लोगों की जान चली गई है। गुरुवार सुबह डिंडौरी बस स्टैंड पर अधेड़ की ठंड से मौत हो गई। उसकी पहचान…
 28 November 2024
रेप केस के आरोपी भोपाल के डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते ने 30 नवंबर तक छुट्‌टी का आवेदन दिया है। इसके बाद वे ऑफिस आएंगे या नहीं? इसे लेकर संशय की…
 28 November 2024
भोपाल। फोन कॉल, मैसेज या इंटरनेट मीडिया के किसी भी प्लेटाफार्म के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले साइबर अपराधी किसी व्यक्ति तक अचानक नहीं पहुंच जाते हैं। उनके…
 28 November 2024
 भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की लंदन यात्रा के दौरान वहां के निवेशकों ने मध्य प्रदेश में आईटी, सेमीकंडक्टर, नवकरणीय ऊर्जा, खनन, खाद्य प्रसंस्करण सहित अन्य क्षेत्र में निवेश के लिए…
 28 November 2024
भोपाल: राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में जूनियर विद्यार्थियों के साथ रैगिंग और मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आरजीपीवी के एजेपी हास्टल में रहने वाले एक…
 28 November 2024
 भोपाल। नर्सिंग कॉलेजों की जांच में सीबीआई अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने का मामला उजागर होने के बाद उपयुक्त बताए गए कॉलेजों की सीबीआई से ही नए सिरे से जांच कराई गई…
Advt.