सड़कों पर लगे सभी सीसीटीवी भी खंगाल रही पुलिस
जब सुबह 4 बजे क्लब बंद होने पर रुहान ने अपनी कार लाने के लिए स्टाफ से बोला तब जाकर पता लगा कि वहां से कार गायब हो चुकी है। मामले की जांच करने के बाद शिवाजी पार्क पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया। कहा जा रहा है कि गाड़ी की तलाश के लिए पुलिस अब सड़कों पर लगे सभी सीसीटीवी भी खंगाल रही है।
इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में ले जाने की धमकी
कहीं रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि रुहान खान के वकील अली काशिफ का कहना है कि वो इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में जाएंगे। उन्होंने सुरक्षा में हुई चूक पर सवाल उठाए और तय समय से अधिक देर तक रेस्ट्रॉन्ट के खुले रहने पर भी निशाना साधा है। इतना ही नहीं, उन्होंने खुलेआम शराब परोसने को कानून का उल्लंघन बताया। उन्होंने धमकी दी है अब ये मामला कोर्ट में ले जाया जाएगा।