करीना कपूर की क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का टीजर मंगलवार, 20 अगस्त को रिलीज हो गया है। हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की लंबे समय से चर्चा है। बीते साल 2023 में लंदन फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर हुआ था और तभी से इसकी जबरदस्त तारीफ हो रही है। करीब 1 मिनट के टीजर में वह सबकुछ है, जो इस थ्रिलर फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा देता है। कहानी एक लापता बच्चे की तलाश से शुरू होती है, जो एक मर्डर केस में बदल जाती है। करीना कपूर फिल्म में ब्रिटिश-इंडियन जासूस जसमीत भामरा के किरदार में हैं और वह हर फ्रेम में शानदार लगी है।'द बकिंघम मर्डर्स' को जहां हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है, वहीं इसे करीना कपूर खान, शोभा कपूर और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। टीजर की शुरुआत एक लापता बच्चे की तलाश से शुरू होती है। करीना कपूर के किरदार जसमीत को यह केस सौंपा जाता है। पता चलता है कि इस 10 साल के बच्चे की हत्या हो गई है।
कहानी ऐसी कि पूरा शहर बन जाता है संदिग्ध
'वैरायटी' मैगजीन के मुताबिक, फिल्म में करीना कपूर का किरदार जसमीत भामरा खुद अपने बेटे को खो चुकी है। वह एक जासूस और उससे भी आगे एक मां है। ऐसे में जब उसे बकिंघमशायर में एक 10 साल बच्चे की हत्या की जांच सौंपी जाती है, तो मामला कानूनी और जज्बाती दोनों बन जाता है। कहानी में आगे कई रहस्य हैं, जिसके सिरे उधड़ते हैं, तो शहर का हर व्यक्ति मामले का संदिग्ध बन जाता है।
करीना बोलीं- 'मेयर ऑफ़ ईस्टटाउन' की केट विंसलेट जैसा है किरदार
इस फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है। इस फिल्म से करीना कपूर बतौर प्रोड्यूसर अपनी नई पारी की शुरुआत कर रही है। 'वैराइटी' को दिए इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि फिल्म में उनका किरदार 'मेयर ऑफ़ ईस्टटाउन' में दिग्गज हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंसलेट की भूमिका से प्रेरित है। करीना ने कहा, 'मुझे 'मेयर ऑफ़ ईस्टटाउन' बहुत पसंद है और जब हंसल मेरे पास आए, तो मैंने कहा कि यह कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा से करना चाहती थी। इसलिए हमने उसी तर्ज पर कहानी और किरदार में थोड़ा बदलाव किया है।
'द बकिंघम मर्डर्स' की रिलीज डेट
'द बकिंघम मर्डर्स' भारत में 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में करीना कपूर खान के अलावा ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन प्रमुख भूमिकाओं कलाकार हैं।