बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' की हालत डूबते को तिनके का सहारा वाली होती जा रही है। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन फिल्म ने देश में 200 करोड़ क्लब में तो एंट्री ले ली है, लेकिन जिस तरह हर दिन इसकी कमाई घटती जा रही है, इसके लिए अपने 375 करोड़ रुपये के बजट को निकाल पाना अब मुश्किल लग रहा है। सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई थी। जरूरत यह है कि फिल्म टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए, लेकिन रिलीज के 12वें दिन मंगलवार को फिर से कमाई गिर गई है।'कॉप यूनिवर्स' की 5वीं और 'सिंघम फ्रेंचाइज' की तीसरी फिल्म 'सिंघम अगेन' का ये हाल होगा, किसी ने नहीं सोचा था। खासकर तब, जब फिल्म में रोहित शेट्टी ने अपनी पूरी फौज लगा दी है। अजय देवगन के अलावा फिल्म में करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ जैसे सितारे हैं। महज कुछ सेकेंड के लिए ही सही सलमान खान का कैमियो भी है। लेकिन अफसोस कि यह पूरी फौज नाकाम साबित हुई है।
'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 12
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' ने मंगलवार को देश में महज 3.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। एक दिन पहले इसने 4.25 करोड़ रुपये कमाए थे। सिनेमाघरों में 12वें दिन फिल्म के शोज में ऑडियंस ऑक्यूपेंसी भी घटकर 13% पर पहुंच गई है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' का टोटल कलेक्शन अब 214.50 करोड़ रुपये है।
'सिंघम अगेन' वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 12
'सिंघम अगेन' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 12 दिनों में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर करीब 330 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। यहां भी फिल्म मात खा चुकी है। एकमात्र अच्छी बात यह है कि बीते शुक्रवार को कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई। वरना, इन फिल्मों की हालत और बुरी हो जाती।
कम बजट के कारण 'भूल भुलैया 3' सुपरहिट
दिवाली के मौके पर 'सिंघम अगेन' के साथ 'भूल भुलैया 3' रिलीज हुई थी। अजय देवगन की फिल्म की तरह ही कार्तिक आर्यन की फिल्म की कमाई का हाल भी बहुत अच्छा नहीं है। लेकिन 150 करोड़ के बजट के कारण वह फिल्म 208.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर भी सुपरहिट हो गई है। मंगलवार को 'भूल भुलैया 3' ने 4.25 करोड़ रुपये कमाए हैं।