स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सूचना पर नर्स को वहां भेजा गया था, उसने प्रसव करवाया और महिला तथा नवजात को स्वास्थ्य केंद्र लाकर इलाज किया गया। दोनों स्वस्थ हैं। महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
बताया जाता है महिला और उसका पति खेड़ीघाट पर ही रहकर गुजर-बसर करते हैं। शनिवार सुबह से पति काम पर गया हुआ था। घाट पर महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो वहीं तखत पर लेट गई। वहां मौजूद आसपास की महिलाओं ने उसकी मदद की। सूचना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दी गई।
एएनएम मंजुला भालेराव ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची तो सामान्य प्रसव हो चुका था। प्राथमिक चिकित्सा के बाद स्वास्थ्य केंद्र लाकर नवजात का टीकाकरण व दोनों का उपचार किया गया। लापरवाही जैसी कोई बात नहीं है। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
खंडवा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी जुगतावत ने शनिवार को शहरी क्षेत्र खंडवा के स्वास्थ्य कार्यकर्ता व सुपरवाइजर्स के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य कार्यक्रम के माहवार दिए गए लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने परिवार कल्याण, टीकाकरण, असंचारी रोग के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीयन कर आवश्यक जांच करने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने उन हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनवाया जाएं। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. रश्मि कौशल, डीपीएम शैलेंद्र सिंह सोलंकी, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पुष्पलता पंवार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।