भोपाल में रावण दहन देखने पहुंचे युवक को आया हार्ट अटैक, एसीपी ने सीपीआर देकर बचाई जान

Updated on 13-10-2024 11:26 AM

 भोपाल । भोपाल शहर में रावण दहन के अवसर पर शनिवार रात विजय भूमि छोला मैदान लोगों से खचाखच भरा हुआ था। वहां मौजूद एक युवक को अचानक पसीना आने लगा और वह बेसुध होकर गिर पड़ा। उसके पास ही मौजूद एसीपी (अजाक) अजय तिवारी को माजरा भांपते देर नहीं लगी। उन्होंने समतल जमीन पर युवक को लिटाकर सीपीआर देना शुरू कर दिया।


मेहनत रंग लाई और 10 मिनट में युवक की चेतना वापस आ गई। उसके बाद उसे उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल पहुंचा दिया गया। एसीपी तिवारी ने बताया कि लगभग 35-40 वर्ष का युवक उनसे कुछ दूरी पर खड़ा था। उन्होंने देखा कि पसीन छलकने के साथ युवक के हाव-भाव बदलने लगे।

अचानक युवक लड़खड़ाकर वह गिर पड़ा। ट्रेनिंग लेने के कारण वह समझ गए कि युवक को हार्ट अटैक हुआ है। उन्होंने उसे कॉर्डियो प्लमोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देना शुरू किया। लगभग 10 मिनट के प्रयास से युवक की हालत में सुधार होने लगा। उसने आंखें खोल ली। युवक के साथ उसके स्वजन भी थे।


परिवार के लोग युवक को अस्पताल ले गए


युवक के मौत के मुंह से वापस आने के कारण कृतज्ञता जताने के लिए उन्हें शब्द ही नहीं सूझ रहे थे। वह युवक को उपचार के लिए पास के अस्पताल ले गए। एसीपी ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों को समय-समय पर प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जाता है।


इसमें विशेष रूप से सीपीआर के बारे में बताया जाता है। युवक को सीपीआर देने में यदि तीन-चार मिनट की देरी भी हो जाती तो, अनहोनी भी हो सकती थी।


इधर रावण दहन के दौरान युवक ने पुलिस से की झूमाझटकी


बिट्टन मार्केट में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हंगामा हो गया जब एक युवक की पुलिस से झड़प हो गई। मौजूद लोगों से युवक ने अभद्रता की थी, इसकी शिकायत जब लोगों ने पुलिस से की तो युवक ने पुलिसकर्मियों से भी झूमझटकी कर दी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
भोपाल : पंडित सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान (पीएसएससीआईवीई) और क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (आरआईई), भोपाल ने संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में…
 26 November 2024
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समाज के सबसे कमजोर आय वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई पीएम जन-मन योजना उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर…
 26 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में ब्रिटिश सांसदों से हुई मुलाकात में उम्मीदों से अधिक प्रतिसाद मिल रहा है। सांसदों ने मध्यप्रदेश को एक उभरता हुआ राज्य बताते…
 26 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश भारत का दिल है, देश के सभी अंचलों के लोग यहां बसते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बदलते…
 26 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आज ही के दिन 1949 में हमारा संविधान निर्मित हुआ था। संविधान ही हमारी आधारशिला…
 26 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा रेल मंत्रालय की 7 हजार 927 करोड़ रुपये लागत की 3 मल्टी ट्रैकिंग परियोजनाओं को…
 26 November 2024
उप मुख्यमंत्री  राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा एयरपोर्ट से भोपाल की सीधी कनेक्टिविटी विंध्य क्षेत्र के व्यापार, पर्यटन और उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। यह सेवा…
 26 November 2024
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खाद संकट को लेकर केंद्र और राजय सरकार पर निशाना साधा है। पटवारी ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें खेती-किसानी…
 26 November 2024
भोपाल मेट्रो के दूसरे फेज में आड़े आ रही 18 पक्की दुकानों को तोड़ने की मोहलत खत्म हो गई है। 10 दिन की मोहलत को 1 महीना बीत चुका है।…
Advt.