इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले से टूट गए थे आमिर खान! रो पड़ी थीं किरण राव, बेटे जुनैद ने कहा- आप पेंडुलम की तरह हैं!
Updated on
26-08-2024 05:11 PM
फिल्म इंडस्ट्री में दशकों बिताने और 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' का खिताब हासिल करने के बाद आमिर खान ने सिल्वर स्क्रीन को अलविदा कह दिया है। अब वो अपने परिवार पर फोकस कर रहे हैं। उन्हें महसूस हुआ कि करियर को प्राथमिकता देने के कारण पिछले कुछ सालों में वो परिवार का ध्यान नहीं रख पाए हैं। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि जब उन्होंने एक्स वाइफ किरण राव को रिटायरमेंट के बारे में बताया तो उन्हें झटका लगा। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे मानसिक रूप से टूटने का अनुभव किया और इससे उबरने के लिए थेरेपी की मदद ली।
Aamir Khan ने अपने बच्चों बेटे जुनैद और आजाद, बेटी आइरा के रिएक्शन के बारे में भी बताया, जब उन्हें अपने पापा की रिटायरमेंट के बारे में पता चला। एक्टर ने कहा, 'जब मैंने उन्हें 3 साल पहले बताया कि मैं फिल्में छोड़ रहा हूं, तो मेरे हिसाब से उनकी प्रतिक्रिया थी, 'पापा, आप फिल्में कैसे छोड़ेंगे? आप पिछले 30 सालों से पागलों की तरह फिल्मों में लगे हुए हैं। आप अभी भावुक हो रहे होंगे और यह कह रहे होंगे। लेकिन आप ऐसा नहीं कर पाएंगे।'
आमिर ने कंपनी संभालने की दी जिम्मेदारी
हालांकि, आइरा और जुनैद को उनके फैसले की गंभीरता का अंदाजा तब हुआ, जब उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस 'आमिर खान प्रोडक्शंस' से जुड़ी टीम के साथ एक मीटिंग की और ऐलान किया कि उन्होंने फिल्में छोड़ने का फैसला किया है और उनसे कंपनी को संभालने और फिल्में बनाने के लिए कहा। लेकिन कोई भी कंपनी संभालने के लिए तैयार नहीं हुआ। इस टीम में आमिर की एक्स वाइफ किरण राव भी शामिल हैं।
आमिर का फैसला सुनकर रो पड़ी थीं किरण राव
आमिर के फैसले से किरण राव और दूसरे लोग भी काफी परेशान थे। किरण रो पड़ी थीं। उन्होंने कहा था, 'आप हम सबको छोड़कर जा रहे हैं।' फिर आमिर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि परिवार संग ज्यादा समय बिताने के लिए वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रहे हैं तो किरण ने जवाब में कहा, 'नहीं, आप अभी ये नहीं समझ पा रहे हैं। अगर आप इसे छोड़ रहे हैं तो आप जिंदगी और दुनिया को छोड़ रहे हैं। हम भी उस दुनिया का हिस्सा हैं और इसलिए आप हमें भी छोड़ रहे हैं।'
जुनैद ने कहा था- आप पेंडुलम की तरह हैं
जुनैद ने आमिर के फैसले पर अपनी राय व्यक्त की और उनकी तुलना एक पेंडुलम से की। उन्होंने आमिर से कहा, 'पापा, आप एक पेंडुलम की तरह हैं। जब आप फिल्में कर रहे थे, तो आप एक्सट्रीम पर थे; अब जब आप परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं, तो आप दूसरे चरम पर हैं। आप बहुत ही एक्सट्रीम व्यक्ति हैं और फिर से आप एक एक्सट्रीम कदम उठा रहे हैं।'
मानसिक रूप से टूट गए थे आमिर
इस अशांत समय के दौरान आमिर खान मानसिक रूप से भी टूटे। उन्होंने कहा, 'मैं पूरी तरह से मानसिक रूप से टूट गया था। मैं गंभीर दर्द से गुजरा। मैं बैचेन था। जब मुझे अपना पहला अहसास हुआ, तब तक मैं टूट चुका था। यह अहसास कि जब मेरे बच्चे छोटे थे- जब आइरा 3 साल की थी, 8 साल की थी, 12 साल की थी - मैं उनके लिए कभी मौजूद नहीं था। मैं पूरी तरह से अनुपस्थित नहीं था, जैसे मैं किसी भी सामान्य कामकाजी पिता की तरह उनके साथ समय बिताता, लेकिन भले ही मैं उनके साथ और अपनी मां के साथ था, मैं मानसिक रूप से कभी उनके साथ मौजूद नहीं था।' आमिर ने खुलासा किया कि इससे उबरने के लिए थेरेपी का सहारा लिया और उन्हें इस दुविधा से निकलने में काफी मदद मिली।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
भोपाल : भारत का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, ज़ी टीवी का सारेगामापा, अपने बेहतरीन टैलेंट, शानदार एंटरटेंनमेंट और प्रेरणा देने वाली कहानियों से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…