मुंबई । शुक्रवार को रीलिज हो चुकी फिल्म ‘आचार्य’ सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रही है। पहले दर्शकों को लग रहा था कि वे इसमें चिरंजीवी के साथ काजल को देखेंगे लेकिन उनके सभी सीन्स रिमूव कर दिए गए हैं। दरअसल, फिल्म के निर्देशक कोराताला शिवा का इरादा सीरियस माइंड वाली एक्शन एंटरटेनर में अपने फन लविंग कैरेक्टर को बनाए रखना था, लेकिन काजल फिल्म में चिरंजीवी के लव में खास दिलचस्पी नहीं दिखा सकीं। यही वजह है कि कहानी से उनकी भूमिका को हटाना ही मेकर्स ने सही समझा।
निर्दशक का मानना है कि ‘काजल एक बड़ी एक्ट्रेस हैं। उनके रोल को सही तरीके से दिखाया जाना चाहिए लेकिन फिल्म में कोई भी लव एंगल नहीं है लिहाजा उनकी भूमिका भी ठीक तरह से खत्म नहीं होती। इन सभी चीजों की वजह से फिल्म में काजल के साथ उस भूमिका को रखना गलत होगता।
इससे अभिनेत्री की इमेज को सही नहीं ठहराया जा सकेगा। मैंने काजल को वही समझाया और उन्होंने मेरी चिंता को सकारात्मक तरीके से लिया।’‘आचार्य’ में काजल मेगास्टार चिरंजीवी की हीरोइन के रूप में दर्शकों का ध्यान खींचने नहीं खींच पाती। इस फिल्म में उनके सीन्स को दिखाते तो ऑडियंस निराश हो सकती थी। इस फैसले को सराहा भी जा रहा है कि कोराटाला और चिरू ने फिल्म बड़े फायदे के लिए काजल को दृश्यों को हटाना सही किया है।शुरुआती दिनों में काजल के रोल को एक फनी कैरेक्टर के तौर पर दिखाने की कोशिश की गई लेकिन शूटिंग के तीन-चार दिन बाद ही उनकी भूमिका पर मेकर्स को डाउट होने लगा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘मगधीरा’ एक्ट्रेस ने आचार्य के लिए अपने सीक्वेंस के लिए पूरे पांच दिनों तक शूटिंग की थी। इसके लिए उन्हें 1।5 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया गया था। बावजूद इसके उनके कैरेक्टर को जल्द ही ड्रोप करने का फैसला लिया गया था। मालूम हो कि हाल ही में कोराताला शिवा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा था कि किसी भी फिल्म के कमर्शियल पहलू में एक एक्ट्रेस फन लविंग होती है लेकिन आचार्य के लिए एक लव स्टोरी नहीं चाहिए और न ही होगी।