नारायणपुर। अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगों से मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनदर्शन में मोहम्मद फिरोज बंगलापारा द्वारा वार्ड क्रमांक 05 फारेस्ट कॉलोनी में जर्जर सीसी रोड सुधार, गार्डन निर्माण, सौर उर्जा पोल और नाली निर्माण हेतु, श्रीमती गौरी देवांगन बंगलापारा द्वारा ऋण माफ करने, गुरूदयाल नेवरिया द्वारा पुर्न सीमांकन करने, एड़का निवासी महावीर चक्रधारी और डाकेश्वर नाग द्वारा ग्राम पंचायत एड़का के रिपा सेंटर में ट्रेक्टर कार्य का राशि भुगतान कराने, ग्राम करलखा के दिलीप कुमार बघेल द्वारा करलखा सरपंच द्वारा काबिज भूमि में सरकारी रोड बनाने, श्रीमती महेश्वरी द्वारा पेंशन राशि दिलाने, सरपंच ग्राम पंचायत कोलियारी द्वारा कोलियारी में निर्माण कार्य स्वीकृत कराने, प्राथमिक शाला गीदमबेड़ा, नेतानार हेतु भवन स्वीकृत करने, उच्च प्राथमिक शाला नेतानार में नवीन भवन स्वीकृत करने और शिक्षक व्यवस्था करने तथा मोहम्मद फिरोज अल्प संख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी द्वारा वार्ड क्रमांक 04 बंगलापारा में मुकेश बैरागी के घर से लेकर श्याम मिस्त्रि के घर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।