बिलासपुर । एडिशनल एसपी शहर उमेश कश्यप को कोरोना पॉजिटिव हो गए है.. मिली जानकारी के अनुसार उमेश कश्यप अपने घर पर ही होम आइसोलेशन में है.. पिछले दिनों चुनावी ड्यूटी के बाद से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर को लगातार सर्दी, खासी और बुखार आ रहा था और उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे..
जिसके बाद उन्होंने अपना आरटीपीसीआर जांच कराया था.. मंगलवार शाम उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.. मिली जानकारी के अनुसार एडिशनल एसपी ने वैक्सीन का दोनों डोज़ लगवा लिया है.. फिलहाल वे संक्रमित होने के बाद दवाई ले रहे है और होम आइसोलेट है..
उनके संपर्क में आए अन्य लोगो की पहचान स्वास्थ्य विभाग कर रहा है.. बिलासपुर जिले में बदलते मौसम ने एक बार फिर कोरोना के खतरे को कई गुना बढ़ा दीया है लगातार सर्दी बुखार और खांसी के मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है वही सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं.. बदलते मौसम में जरा सी भी लापरवाही खतरे को बुलावा दे सकती है।