कोरबा रायगढ़ जिले के तहसील में हुई घटना के बाद अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को जिले के अधिवक्ताओं ने रामपुर पुलिस चौकी के सामने राजस्व अफसरों का पुतला फूंका। अधिवक्ताओं के रिहाई की मांग की गई। साथ ही रामपुर चौकी पुलिस में बगैर सूचना 3 दिनों से तहसील दफ्तर में तालाबंदी पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का केस दर्ज करने आवेदन दिया।
राजस्व विभाग व अधिवक्ताओं के बीच छिड़े विवाद में अब बार काउंसिल भी शामिल हो गया है। काउंसिल के पदाधिकारियों का कहना है कि रायगढ़ के तहसील दफ्तर में भ्रष्ट कर्मियों के चलते ही इस तरह की स्थिति बनीं। बेगुनाह अधिवक्ताओं को रिहा कर केस वापस लिया जाए।
इधर तानसेन चौक पर कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों के धरने पर बैठे होने से तीसरे दिन भी तहसील का कामकाज प्रभावित रहा। आंदोलन को नेतृत्व कर रहे पदाधिकारियों का कहना है कि जिन पर तहसील दफ्तरों को खोलने की जिम्मेदारी है उनसे ही अभद्र व्यवहार कर मारपीट की जाएगी तो तहसील दफ्तर का बंद होना जायज है। हड़ताल में शामिल कर्मचारियों ने रायगढ़ जिले के तहसील में हुई घटना की घोर निंदा की।