राकेश रोशन ने गोली लगने के बाद ऋतिक से फोन पर कहा था- कहीं मत निकलना! 'कहो न प्यार है' हिट होते ही घटी थी घटना
Updated on
17-06-2024 04:43 PM
हाल ही में अप्रैल में सलमान खान के घर कुछ लोगों ने गोलियां बरसाईं, जिसके बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर एक पोस्टर लिखकर फायरिंग की जिम्मेदारी ली। मामले की तहकीकत अब भी जारी है। लेकिन यहां हम आपको सुनाने जा रहे हैं आज से 24 साल पहले की घटना जब ऋतिक रोशन की फिल्म 'कहो न प्यार है' की जबरदस्त सफलता के बाद एक ऐसा ही कांड उनके घर के बाहर भी हुआ था।
जी हां बरसों पहले साल 2000 में 'कहो न प्यार है' मेकर और ऋतिक के पिता राकेश रोशन के घर के बाहर भयानक गोलीबारी की गई थी। 14 जून 2000 को उनकी ये फिल्म रिलीज हुई थी और इसी के साथ अंडरवर्ल्ड के निशाने पर आ गए थे राकेश रोशन। राकेश रोशन पर डी-कंपनी के गैंगस्टर अली बुदेश के गिरोह ने निशाना बनाया था और उनपर अटैक किया था।
राकेश रोशन पर अंडरवर्ल्ड के गुर्गों ने चलाई थीं गोलियां
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 जनवरी 2000 की शाम को राकेश रोशन पर मुंबई के सांताक्रूज़ वेस्ट, तिलक रोड पर उनके ऑफिस के बाहर मौजूद दो अज्ञात हमलावरों ने हमला किया था। उनके बाएं हाथ में गोली लगी और दो गोलियां उनके सीने को छूकर निकल गईं। हमलावर फौरन मौके से भाग गए। ऋतिक ने बाद में बीबीसी से हुई बातचीत में इस घटना के बारे में बातें की थीं। उन्होंने कहा था, 'मैं उस समय जिम में ट्रेनिंग कर रहा था और उन्होंने (राकेश रोशन) मुझे फोन किया और पूछा- तुम कहां हो? वह काफी डरे हए लग रहे थे। उन्होंने मुझसे कहीं भी निकलने को मना किया और फिर उन्होंने बताया कि उन्हें गोली लगी है। मुझे नहीं पता कि ये क्यों हुआ, दो लोग आए और मुझ पर गोलियां चला दी और अब मैं पुलिस के पास जा रहा हूं।'
'गोली लगने के बाद अस्पताल पहुंचते ही गिर पड़े राकेश रोशन'
ऋतिक ने आगे कहा था, 'मैंने सोचा कि उन्हें अस्पताल जाना चाहिए, लेकिन वो इतने गुस्से में थे कि वो उन लोगों को वहां से निकलने नहीं देना देना चाहते थे इसलिए वह गाड़ी चलाकर पुलिस स्टेशन पहुंचे और फिर वो लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए और वह वहीं गिर गए। गोली उनके दिल की दीवार को छूती हुई सीने की हड्डी (स्टर्नम) के पास जाकर फंस गई।'
'मैंने सक्सेस का जश्न मनाना भी शुरू नहीं किया कि पापा को लगी गोली'
एक्टर ने कहा, 'मैंने अभी अपनी फिल्म की सफलता को इंजॉय करना शुरू भी नहीं किया था कि उससे पहले ही ये सब हो गया। मैं यह कहने के लिए ट्रेड पेपर्स को बताने वाला था कि कहो न प्यार है हिट हो गई है और शुक्रवार आ गया, मैं एक पार्टी करने वाला था, लेकिन उससे पहले पापा को गोली लग गई। उनके सीने में और बांह में एक गोली लगी थी, मुझे याद है कि उन्होंने मुझे फोन किया था क्योंकि उन्हें चिंता थी कि मैं ठीक हूं या नहीं। अपने मन में वह सोच रहे होंगे कि कहीं पूरी फैमिली को तो निशाना नहीं बनाया गया।'
90 के दशक अली बुदेश बॉलीवुड को डराता था
बताते चलें कि 90 के दशक के अंत में अली बुदेश ने बॉलीवुड का डराना और धमकाना शुरू किया था और इनमें कई एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रड्यूसर्स के नाम हैं। जैसे ही राकेश रोशन की ये फिल्म हिट हुई बुदेश प्रॉफिट में से अपना हिस्सा मांगने लगा था। जब राकेश ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया तो अपने गुर्गों से उनपर जानलेवा हमला करवाया।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
भोपाल : भारत का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, ज़ी टीवी का सारेगामापा, अपने बेहतरीन टैलेंट, शानदार एंटरटेंनमेंट और प्रेरणा देने वाली कहानियों से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…