बिलासपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के द्वारा जिले मे महिला संबंधी अपराधो का निराकरण करने हेतु सभी राजपत्रित अधिकारी, समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया है इसी दौरान दिनांक 06.01.2022 को प्रार्थिया अपने परिजनो के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 03.01.2022 को आई.टी.आई से पढाई करके शाम लोकल ट्रेन से चकरभाठा स्टेशन आई तो स्टेशन से पंकज लोनिया प्रार्थिया को अपने मोटर सायकल मे बैठाकर खदान तरफ ले गया और प्रार्थिया के साथ दुष्कर्म किया पीडिता घर जाने की जिद करने लगी तब आरोपी साथ मे रहना है
कहकर दबाव बनाने लगा पीडिता घर जाने की जिद मे अडी रही तब आरोपी अपने बैग से कीटनाशक दवाई निकाल कर पीने की धमकी दिये जिसे प्रार्थिया छीन ली तब आरोपी अपने पास रखे लोहे के टूल्स से प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी देकर जान से मारने की नियत से कीटनाशक जहर पीने का दबाव बनाया तब पीडिता ने जहर पी ली और बेहोस हो गयी होश आने पर परिजनो को फोन कर बुलाई ।
परिजन इलाज के अस्पताल ले गए । इलाज पश्चात प्रार्थिया अपने परिजनो के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट कराई । अपराध कायम कर कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री गरिमा द्विवेदी , से दिशा निर्देश प्राप्त कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर पता तलाश हेतु उसके सकुनत पर पहुचे । आरोपी को घर मे दबिश देकर पकड़े । बारिकी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया।