हर बाजार में बढ़ी हुई है कीमत
अनीता मिश्रा नामक एक स्कूल टीचर ने बताया कि मैं रविवार को जवाहर चौक सब्जी मंडी गई थी। वहां टमाटर ₹80 से ₹90 प्रति किलो बिक रहा था। पर अलग-अलग इलाकों के खुदरा बाजारों में इसकी कीमतें और भी ज्यादा हैं। यह जगह और टमाटर की क्वालिटी पर निर्भर करता है। औसतन टमाटर ₹100 प्रति किलो बिक रहा है। सिर्फ टमाटर ही नहीं, बाकी सब्जियां भी महंगी हैं।
इन सब्जियों के दाम भी आसमान पर
बारिश के मौसम के अंत में हरी सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं, लेकिन मुझे यह देखकर हैरानी हुई कि फूलगोभी ₹100 प्रति किलो और लौकी ₹80 प्रति किलो बिक रही है। भिंडी शायद सबसे सस्ती थी, जो ₹50 प्रति किलो बिक रही थी।
सोने के मार्केट जैसी फीलिंग
वहीं एक अन्य टीचर प्रेरणा शर्मा ने कहा कि हम अपनी बेटी की शादी की खरीदारी कर रहे हैं। मैं उसे सोने के कुछ गहने दिलाना चाहती थी, लेकिन वह बहुत महंगा है। और जब मैं सब्जी मंडी जाती हूँ, तो मुझे वैसी ही फीलिंग आती है। जब आप टमाटर या शिमला मिर्च का दाम पूछते हैं। यह ₹100 प्रति किलो से ज्यादा है। हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। जब भी आप बाजार जाते हैं, तो आपको पिछली बार की तुलना में चीजों के दाम बढ़े हुए मिलते हैं।