अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' आखिरकार ईद के मौके पर रिलीज हो गई है। यह भारतीय फुटबॉल के गोल्डन बॉय कहे जाने वाले सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से तारीफ तो खूब मिल रही है, लेकिन ओपनिंग डे पर कमाई की रेस में यह 'बड़े मियां छोटे मियां' से पिछड़ गई है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म की तरह ही 'मैदान' की एडवांस बुकिंग भी बेदम रही है। जबकि बुधवार शाम से फिल्म के कुछ पेड प्रीव्यू शोज रखे गए थे, इस कारण भी ओपनिंग डे की कमाई पर असर पड़ना स्वभाविक है।
अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'मैदान' का बजट 100 करोड़ रुपये है। फिल्म देशभर में करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज से पहले फिल्म ने महज 1.11 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की है। जबकि गुरुवार को ईद के बावजूद सुबह और दोपहर के शोज में ऑडियंस ऑक्यूपेंसी भी 10-12% के बीच रही है। हालांकि, शाम और रात के शोज में दर्शकों की संख्या बढ़ने के आसार हैं। लेकिन बावजूद इसके 'मैदान' पहले दिन 'बड़े मियां छोटे मियां' से पिछड़ती हुई नजर आ रही है।
'मैदान' पेड प्रीव्यू शोज से कमाए 2.60 करोड़ रुपये
'मैदान' ने बुधवार को पेड प्रीव्यू शोज से 2.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह फिल्म पूरी तरह से वर्ड ऑफ माउथ पर टिकी हुई है। फिल्म की जिस तरह से तारीफ हो रही है, आगे इसकी कमाई में सकारात्मक असर दिख सकता है। हालांकि, एक समस्या यह है कि दर्शक बीते कुछ साल में कई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में देख चुके हैं। दूसरी बात यह कि 'मैदान' कई बार पोस्टपोन होकर अब रिलीज हुई है। ऐसे में फिल्म को लेकर हाइप कम है। हालांकि, 'बड़े मियां छोटे मियां' का हाल भी बहुत अच्छा नहीं है।
पहले दिन कितना कमाएगी 'मैदान'
अजय देवगन की फैन फॉलोइंग से 'मैदान' को फायदा जरूर मिलेगा। लेकिन यह फिल्म उनकी पिछली रिलीज 'शैतान' जैसा धमाल नहीं मचा पाएगी। फिलहाल, एडवांस बुकिंग, फिल्म को मिल रहे रेस्पॉन्स और ईद की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए आसार यही हैं कि 'मैदान' पहले दिन 8-10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लेगी। लेकिन यदि शाम के शोज में दर्शकों की संख्या बढ़ती है तो यह कमाई 11 या 12 करोड़ तक भी पहुंच सकती है।