अक्षय कुमार और राधिका मदान की अगली फिल्म के मेकर्स ने आखिरकार फिल्म के टाइटल की घोषणा कर दी है। 'सरफिरा' नाम की यह फिल्म 12 जुलाई, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। यह सूर्या की साउथ की फिल्म 'सोरारई पोटरू' की रीमेक है। 'बेबी', 'एयरलिफ्ट', 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' और 'स्पेशल 26' के बाद, 'सरफिरा' में अक्षय कुमार फिर से अपने उसी अंदाज में वापसी कर रहे हैं।
फिल्म में परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास भी लीड रोल्स में हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधा कोंगारा फिल्म की डायरेक्टर हैं। वह इससे पहले 'इरुधि सुत्रु (तमिल) और 'साला खड़ूस' (हिंदी) का निर्देशन कर चुकी हैं, जो तेलुगू में 'गुरु' और 'सोरारई पोटरु' नाम से भी बनी थी। Akshay Kumar फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
'सरफिरा' की पहली झलक
Sarfira की एक झलक शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'इतने बड़े सपने देखो, वे तुम्हें पागल कहते हैं! #सरफिरा केवल 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
'सरफिरा' की कहानी
स्टार्टअप और विमानों की दुनिया पर बेस्ड एक बड़ी कहानी है। उम्मीद है कि 'सरफिरा' आम आदमी को बड़े सपने देखने और अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित करेगी, भले ही दुनिया उन्हें पागल कहे। यह एक दलित आदमी के धैर्य, दृढ़ संकल्प और 'जुगाड़' की एक अनूठी भारतीय कहानी है, जो वर्ग, जाति और शक्ति में उलझी व्यवस्था के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने को चुनौती देती है। 'सरफिरा' 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।