29 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म
फिल्म यूपी, बिहार, असम और बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश में 52, बिहार में 72 और बंगाल व असम में 23 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। रवि किशन ने कहा कि फिल्म 'महादेव का गोरखपुर अमेरिका के 12 सिनेमा हॉल में भी रिलीज हो रही है। भोजपुरी समाज के खातिर और फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात है।' उन्होंने कहा कि भोजपुरी माटी के बोली अब विश्व देखी, गोरखपुर के विश्व देखी, महादेव के आशीर्वाद से 29 मार्च के हर हर महादेव। इस फिल्म के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं। सह-निर्माता अरविंद सिंह और अमरजीत दहिया हैं और कार्यकारी निर्माता शंकर नारायणन हैं और राजेश मोहन ने फिल्म का निर्देशन किया है।