अरुणाचल पर फिर भारत के साथ आया अमेरिका, चीन के नाम बदलने का किया विरोध, जिनपिंग को झटका
Updated on
03-04-2024 01:45 PM
वॉशिंगटन: भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन लगातार विवाद करता रहता है। चीन ने हाल में अरुणाचल के 30 स्थानों के नामों को बदला है। चीन अपने दावों को मजबूत करने के लिए इस तरह की हरकतें करता रहा है। भारत कह चुका है कि इस तरह के कदम उठाने से सच्चाई नहीं बदल जाएगी। अब अमेरिका भी इस मुद्दे पर भारत के साथ आया है। अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कहा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पार सैन्य या नागरिक घुसपैठ या अतिक्रमण के जरिए क्षेत्रीय दावों को आगे बढ़ाने के किसी भी एकतरफा प्रयास का दृढ़ता से विरोध करता है।'
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन भारत के अरुणाचल प्रदेश को जंगनान कहता है और इसे तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र होने का दावा करता है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे बनावटी नाम करार देते हुए 'मूर्खतापूर्ण' प्रयास बताया और कहा कि इससे वास्तविकता नहीं बदल जाती। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस मुद्दे पर कुछ ऐसा कहा जो पूरी दुनिया में वायरल हो गया। सोमवार को उन्होंने कहा, 'अगर में आज आपके घर का नाम बदल दूं तो क्या वह मेरा हो जाएगा? अरुणाचल भारत का राज्य था, है और रहेगा। नाम बदलने से कोई प्रभाव नहीं पड़ता।'