पाकिस्तान में भारतीय एजेंट्स के 'ऑपरेशन' पर बोला अमेरिका, दिया ये रिएक्शन
Updated on
09-04-2024 02:24 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान का आरोप है कि भारतीय एजेंट्स ने उसके देश में दो नागरिकों की हत्या की है। इसे लेकर अब अमेरिका ने रिएक्शन दिया है। अमेरिका ने कहा है कि वह इस स्थिति के बीच में नहीं आएगा। इसके अलावा अमेरिका ने कहा कि दोनों पक्षों को तनाव बढ़ाने से बचना चाहिए। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर की प्रतिक्रिया तब आई है, जब उनसे द गार्जियन की रिपोर्ट पर अमेरिका के रुख के बारे में पूछा गया। गार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत ने पाकिस्तान की धरती पर आतंकियों को मारा है।
मैथ्यू मिलर ने कहा, 'हम इस मुद्दे से जुड़े मीडिया रिपोर्ट्स को फॉलो कर रहे हैं। इम आरोपों पर हमारी कोइ टिप्पणी नहीं है। लेकिन निश्चित तौर से हम इस स्थिति के बीच में नहीं आएंगे।' उन्होंने कहा, 'हम दोनों पक्षों को तनाव से बचने और बातचीत के जरिए समाधान निकालने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।' मिलर से राजनाथ सिंह की ओर से घर में घुसकर मारने वाले बयान पर सवाल पूछा गया था, जिस पर उन्होंने बातचीत के जरिए समाधान निकालने को कहा। भारतीय रक्षामंत्री ने कहा था कि अगर आतंकी भारत से भागकर पाकिस्तान में भी जाता है तो हम घर में घुसकर मारेंगे।भारत ने रिपोर्ट को नकारा
द गार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में भारत और पाकिस्तान के खुफिया कार्यकर्ताओं का हवाला देते हुए दावा किया था कि भारत का कदम विदेशी धरती पर रहने वाले आतंकियों को खत्म करनेकी एक व्यापक रणनीति का हिस्सा था। रिपोर्ट में कनाडा में मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया गया था। भारत ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह खारिज कर दिया और इसे झूठा और दुर्भावनापूर्ण प्रचार बताया।