कोरबा यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया छत्तिसगढ राज्य का 3 दिवसीय राज्य स्तरीय ट्रैकिंग व ट्रेनिंग प्रोग्राम वन विभाग कोरबा के संयुक्त तत्वधान में, सतरेंगा में 26 दिसम्बर को संपन्न हुआ राज्य चेयरमैन संदीप सेठ के मार्ग दर्शन में इस ट्रैकिंग व ट्रेनिंग कार्यक्रम में लगभग 80 प्रतिभागी रायपुर, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर व कवर्धा जिले से शामिल हुए.
कार्यक्रम के पहले दिन 24 तारीख को प्रतिभागियों को ट्रैकिंग, टेंट लगाना सिखाया गया भीषण ठण्ड में रात्रि में सभी ने कैंप फायर का आनंद भी उठाया दुसरे दिन 25 तारीख को चाय नाश्ता के बाद सभी ने बोटिंग करी उसके बाद वन विभाग के साथ मिलकर सतरेंगा में सफाई अभियान चलाया गया 4 बोरी कचरा को एकत्र किया गया बाद में 1400 साल पुराना साल का वृक्ष को सभी ने देखा फिर रानी झरना का विहंगम ट्रेक वन विभाग के साथ मिलकर सुब्बा, विकास और राहुल के नेत्रित्व में किया गया जो कि लगभग 9 KM का आना-जाना ट्रेक था.
रानी झरना से लौटते समय पुरे ट्रेक की सफाई टीम द्वारा की गई तथा 6 बोरी कचरा हटाया गया दुसरे दिन भी रात में पुनः कैंप फायर कराया गया प्रोग्राम के अंतिम दिन सभी को देवपहरी ले जाया गया 3 दिन के इस कार्यक्रम में सभी ने अमृत महोत्ससव के तहत सफाई अभियान, ट्रेकिंग, बोटिंग, कैम्पिंग, कैंप फायर, जंगल ट्रैकिंग, बर्ड वाचिंग का आनंद लिया
कार्यक्रम के समापन में कोरबा डीएफओ श्रीमती प्रियंका पाण्डेय मुख्य अथिथि रही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये श्रीमती प्रियंका पाण्डेय ने बताया की कार्बन उत्सर्जन हम सभी के लिए कितना घातक है श्रीमती प्रियंका पाण्डेय ने यूथ से अपील की और बताया की कैसे उसका उत्सर्जन कम किया जा सकता है यूथ हॉस्टल के स्टेट चेयरमैन संदीप सेठ ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद देते हुए स्मृति चिन्न भेट किया
इस कार्यक्रम को सफल बनने मैं इकाई अध्यश सतीश शुक्ला का विशेष योगदान रहा साथ ही ट्रैकिंग ऑफिसर विकास पटेल व राहुल गुप्ता ने पुरे ट्रेक को लीड किया कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेन्द्र नामदेव , शैलेश शुक्ल, सुनील विश्नोई, अशोक झाबक, शशांक मोघे, मंसूर खान, डॉ. निशांत अग्रवाल, धनबहादुर सुब्बा का सराहनीय योगदान रहा