भारत के बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं। शादी की सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी बीच अनंत अंबानी कृष्ण काली मंदिर के हवन का हिस्सा बने हैं। रविवार शाम अनंत को मंदिर में स्पॉट किया गया है। उनके साथ जान्हवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे।
30 जून की शाम को अनंत अंबानी टाइट सिक्योरिटी के बीच महाराष्ट्र के नेरल पहुंचे थे। कृष्णा काली मंदिर के बाहर उनका भव्य स्वागत किया गया, जहां उनका और राधिका मर्चेंट का पोस्टर भी लगवाया गया था।
मंदिर से निकलते हुए मीडिया से हुई बातचीत में अनंत अंबानी ने कहा है कि वो शादी से पहले न्योता देने के लिए नेरल की कृष्णा काली मंदिर पहुंचे हैं। इस मंदिर के फाउंडर उनके दोस्त भारत मेहरा हैं।
12 जुलाई को होगी शादी, 14 को रिसेप्शन
दो ग्रैंड प्री-वेडिंग सेरेमनी के बाद अनंत और राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनकी शादी जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी, जिसमें भारत और दुनिया के कई नामी लोग शामिल होने वाले हैं। शादी के अगले दिन 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई है, जिसमें सभी मेहमान न्यूलीवेड कपल को आशीर्वाद देंगे। इसके बाद कपल का रिसेप्शन 14 जुलाई को होने वाला है।
सोने-चांदी से बना है अनंत-राधिका का वेडिंग कार्ड
अनंत अंबानी और राधिका की शादी का वेडिंग कार्ड सामने आ चुका है। VVIP गेस्ट को दिए जा रहे निमंत्रण पत्र में चांदी का मंदिर है। अंदर सोने की 4 मूर्तियां हैं। दूसरा निमंत्रण पत्र गोल्डन बॉक्स में है। इसमें मंदिर को छोटे रूप में बॉक्स के भीतर ही रखा गया है। यह भी दैवीय थीम पर बेस्ड है।
हाथ से लिखा पत्र, बॉक्स खोलते ही गूंजते हैं विष्णु मंत्र
एक खूबसूरत कढ़ाई वाले वेडिंग बॉक्स के ऊपर विष्णु भगवान की तस्वीर है।
इस तस्वीर में नारायण के हृदय में लक्ष्मी को दिखाया गया है।
इस बॉक्स को खोलते ही विष्णु मंत्र गूंजने लगता है।
लाल रंग के इन्वाइट बॉक्स को खोलने पर छाेटा सा चांदी का मंदिर सामने आता है।
इसमें गणपति, राधा-कृष्ण और देवी दुर्गा की सोने की मूर्तियां हैं।
एक पाउच में पश्मीना शॉल, दूसरे में रूमाल
दूसरे निमंत्रण पत्र में सबसे पहले एक छोटे से लिफाफे में नीता अंबानी का हैंड रिटन लेटर है।
इसमें वो भावनाएं व्यक्त करते हुए आमंत्रण दे रही हैं।
इस पत्र के अलग-अलग पन्नों पर विभिन्न रस्मों की जानकारी है।
ऊपरी हिस्से में वैकुंठ धाम का दृश्य है।
एक पाउच में कश्मीर के कलाकारों द्वारा बनाई गई पश्मीना शॉल है।
एक अन्य पाउच खोलने पर अनंत-राधिका के नाम के पहले अक्षर की कढ़ाई वाला रूमाल है।
अंत में ऋग्वेद का श्लोक लिखा गया है।
3 दिन तक चलेंगे वेडिंग फंक्शंस
अनंत और राधिका इससे पहले मार्च की शुरुआत और मई के अंत में प्री-वेडिंग सेरेमनी कर चुके हैं। उनकी पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर में हुई थी, जबकि दूसरी सेरेमनी क्रूज में हुई थी।