अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के तीसरे दिन नीता अंबानी ने भरतनाट्यम पेश किया। सुबह 10ः30 से चले टस्कर ट्रेल इवेंट के बाद शाम को हस्ताक्षर सेरेमनी हुई और फिर महाआरती और डिनर के बाद कई दिग्गज कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी।
अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हुई। इस सेरेमनी में इंटरनेशनल सिंगर रिहाना और एकॉन ने परफॉर्मेंस दी। वहीं इंटरनेशनल हस्तियों में बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, इवांका ट्रम्प जैसे कई मेहमान भी शामिल हुए। शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की ग्रुप परफॉर्मेंस भी काफी सुर्खियों में रही। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी में जमकर थिरके।
तीसरे दिन के इवेंट की शुरुआत सुबह 10ः30 पर टस्कर ट्रेल से हुई, जो दोपहर 2 बजे तक चली। इस दौरान मेहमानों के लिए वनतारा में ब्रंच का आयोजन किया गया था। इसके बाद शाम 6 बजे से हस्ताक्षर सेरेमनी शुरू हुई, जिसमें सभी मेहमानों के लिए ड्रेस कोड हेरिटेज इंडियन रखा गया था। हस्ताक्षर सेरेमनी के बाद महाआरती, फिर खुले आसमान के नीचे डिनर का आयोजन किया गया था।
डिनर के बाद उदित नारायण, लकी अली, अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल , शान, मोहित चौहान और DJ चेतस की म्यूजिकल परफॉर्मेंस हुई। इसके बाद आफ्टर पार्टी हुई जिसमें इंटरनेशनल सिंगर एकॉन ने परफॉर्म किया। सुखबीर ने उनका साथ दिया।
दूसरे दिन की पहली थीम 'अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड' थी। इसमें सभी मेहमानों ने वनतारा जंगल सफारी का लुत्फ उठाया था। वहीं शाम की थीम 'मेला रुज' थी। रात को इस कार्निवल में गेस्ट्स के लिए डांस और सॉन्ग परफॉर्मेंस हुईं। इसके अलावा देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी भी प्रोग्राम में शरीक होने पहुंचे। महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे भी फंक्शन अटेंड करने पहुंचे।
1 मार्च को सेरेमनी की शुरुआत हुई थी। इस दिन सुबह 11 बजे सभी मेहमानों का स्वागत समारोह रखा गया था। शाम 5.30 बजे इवेंट ‘एन इवनिंग इन एवरलैंड’ शुरू हुआ। इसके लिए सभी मेहमानों ने एलिगेंट कॉकटेल थीम बेस्ड ड्रेस पहना था। इसके बाद अंबानी परिवार ने एक वेलकम स्पीच दी। अनंत अंबानी ने पिता मुकेश अंबानी के लिए एक भावुक स्पीच दी थी, जिसे सुनकर उनकी आंखें नम हो गईं। आगे एक फैशन शो के बाद इंटरनेशनल सिंगर रिहाना ने परफॉर्मेंस दी थी।