अनिल अंबानी पर आई एक और मुसीबत, लोन की रकम के दुरुपयोग का आरोप, केनरा बैंक ने जारी किया नोटिस
Updated on
16-11-2024 05:26 PM
नई दिल्ली: अनिल अंबानी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वह एक मुसीबत से निकलते हैं तो दूसरी परेशानी सामने खड़ी रहती है। केनरा बैंक ने एक नोटिस जारी कर उनके लोन अकाउंट को फ्रॉड बताया है। दरअसल, मामला उनकी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस से जुड़ा है। बैंक ने रिलायंस कम्युनिकेशंस और उसकी सहायक कंपनी रिलायंस टेलीकॉम के लोन अकाउंट को 'फ्रॉड' घोषित करने के लिए एक नोटिस जारी किया है। इसमें बैंक ने रकम के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
कंपनी ने किया किया कंफर्म
बैंक ने जो नोटिस भेजा है, उसे रिलायंस कम्युनिकेशंस ने भी कंफर्म किया है। शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में रिलायंस कम्युनिकेशंस ने कहा, 'आपको सूचित किया जाता है कि कंपनी और इसकी सहायक कंपनी रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड को केनरा बैंक से पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें कंपनी और इसकी सहायक कंपनी रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड के खातों को 'फ्रॉड' के रूप में वर्गीकृत किया गया है।'
कंपनी पर शर्तों के उल्लंघन का आरोप
केनरा बैंक ने 28 अक्टूबर को नोटिस जारी किया था। बैंक ने कंपनी को साल 2017 में 1,050 करोड़ रुपये का लोन दिया था। इन लोन में टर्म लोन, गारंटी और लेटर्स ऑफ क्रेडिट शामिल थे। रिलायंस कम्युनिकेशंस इस लोन चुकाने में असफल रही। बाद में बैंक ने 9 मार्च 2017 को इसे एनपीए घोषित कर दिया था। बैंक का कहना है कि कंपनी न केवल लोन क रकम चुका पाई, बल्कि उसने लोन मंजूरी की शर्तों का भी उल्लंघन किया है।
कितना मिला बैंक से लोन?
केनरा बैंक के नोटिस के अनुसार, आरकॉम, आरआईटीएल और आरटीएल को बैंकों से कुल मिलाकर 31,580 करोड़ रुपये मिले। इसमें से 13667.73 करोड़ रुपये का इस्तेमाल बैंकों/वित्तीय संस्थाओं को लोन और दूसरी चीजों का भुगतान करने के लिए किया गया। इसके अलावा 12692.31 करोड़ रुपये का इस्तेमाल संबंधित पक्षों का पेमेंट करने के लिए किया गया।
नई दिल्ली: क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन अचानक सुर्खियों में हैं। पहला, बिटकॉइन ने पहली बार 94,000 डॉलर के स्तर को पार किया है। ऐसा उन खबरों के बीच हुआ है जिनमें कहा…
नई दिल्ली: दिल्ली सराफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को सोना 150 रुपये सस्ता होकर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार…
नई दिल्ली: गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोपों के बाद उनके ग्रुप के सभी शेयर गुरुवार सुबह धड़ाम हो गए। सबसे ज्यादा नुकसान अडानी ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में देखने…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी बड़ी मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। अडानी और सात अन्य लोगों पर अमेरिका में…
नई दिल्ली: कोहरे के कारण देश के कई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट में देरी की खबरें आम हैं। सबसे ज्यादा खबरें उत्तर भारत से आती हैं जहां सर्दियों में…
मुंबई: बायोडीजल बनाने वाली राजस्थान में फुलेरा की एक कंपनी है राजपूताना बायोडीजल लिमिटेड। इसका नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई सेगमेंट में आईपीओ आने वाला है। इसमें 26 नवंबर से आम…
नई दिल्ली: अगर आप पेट्रोल पंप खोलने का विचार कर रहे हैं तो मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो-बीपी आपको मौका दे रही है। इसके लिए रिलायंस जियो-बीपी ने एक विज्ञापन…
नई दिल्ली: भारत और चीन दोनों के लिए मजबूत होता डॉलर 'कांटे' की तरह चुभने लगा है। इसके अलावा अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में हो रही बढ़ोतरी से भी चिंता पैदा हुई…