'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव लगातार विवादों में छाए हुए हैं। उनकी मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कभी सापों के जहर की तस्करी करने का आरोप लगा। फिर किसी की रेस्टोरेंट में पिटाई करने का वीडियो सामने आया। उसके बाद एक यूट्यूबर संग झगड़ा करने पर FIR हुई और अब उनके खिलाफ एक और शिकायत दर्ज हो गई है। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के नंदग्राम खाने में लिखित शिकायत दी गई है। किस मामले में और क्यों, आइए बताते हैं।
'आज तक' की रिपोर्ट के मुताबिक, PFA संस्था के एक अधिकारी ने एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके भाई को यूट्यूबर और उनके साथियों की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं। इतना ही नहीं, आरोप लगाया है कि अधिकारी गौरव और भाई सौरव ने एल्विश का भांडाफोड़ किया था। इन्होंने ही सांप की तस्वरी करने वाले दावों की पुष्टि की थी। उसका पता लगाया था और नोएडा के थाने में FIR भी दर्ज करवाई थी।
पुलिस ने की शिकायत की पुष्टि
गौरव गुप्ता ने शिकायत में आरोप लगाया है कि इस केस के बाद से ही एल्विश यादव उन्हें और उनको भाई को धमका रहे हैं। और केस को वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। घर से उठाने और देख लेने जैसी बातें कह रहे हैं। इसलिए उन्होंने गाजियाबाद के एक थाने में शिकायत दी है। वहीं, पुलिस का कहना है कि उन्होंने शिकायत की जांच शुरू कर दी है। उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।