मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक और खुलासा! मीनू मुनीर संग सेट पर हुई थी खौफनाक घटना, अब 11 साल बाद मांगा न्याय
Updated on
26-08-2024 05:15 PM
मॉलीवुड यानी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। अब एक्ट्रेस मीनू मुनीर भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए दावा किया है कि मुकेश, मनियानपिला राजू, इदावेला बाबू और जयसूर्या ने साल 2013 के एक फिल्म प्रोजेक्ट के सेट पर उनके साथ फिजिकली और वर्बली (मौखिक रूप से) दुर्व्यवहार किया था। उन्होंने इस घटना में कुछ प्रोडक्शन कंट्रोलर्स का भी नाम उजागर किया है।
Minu Muneer ने हाल ही में फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। वो लिखती हैं, 'मैं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मुकेश, मनियानपिला राजू, इदावेला बाबू, जयसूर्या, एडवोकेट चंद्रशेखरन, प्रोडक्शन कंट्रोलर नोबल और विचू के हाथों शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार की कई घटनाओं की रिपोर्ट लिख रही हूं।'
2013 में सेट पर हुई थी ये घटना
एक्ट्रेस ने दावा किया, 'साल 2013 में एक प्रोजेक्ट पर काम करते समय मुझे इन व्यक्तियों द्वारा शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। मैंने सहयोग करने और काम जारी रखने की कोशिश की, लेकिन दुर्व्यवहार असहनीय हो गया। इस वजह से मुझे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने और चेन्नई में शिफ्ट होने के लिए मजबूर होना पड़ा।'
मीनू मुनीर को अब चाहिए न्याय
मीनू मुनीर ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने साथ हुई घटना को लेकर आवाज भी उठाई थी। वो लिखती हैं, 'मैंने एक न्यूज पेपर के आर्टिकल में दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाई थी। अब मैं सदमे और पीड़ा के लिए न्याय और जवाबदेही की मांग कर रही हूं, जिसे मैंने सहा है। मैं उनके जघन्य कृत्यों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने में आपकी मदद का अनुरोध करती हूं।'
मीनू ने कास्टिंग काउच का किया खुलासा
इस खुलासे के बाद मीनू मुनीर ने मीडिया संग बातचीत में मुकेश के साथ अपने भयावह अनुभव के बारे में बताया जब उन्होंने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) की सदस्यता मांगी। उन्होंने कहा, 'मैंने 6 फिल्मों में काम किया था, जब मैंने AMMA की सदस्यता मांगी थी। मुकेश ने मुझसे कहा कि अगर मुझे एसोसिएशन का हिस्सा बनना है तो मुझे उनके साथ यौन संबंध बनाने होंगे।'
केरल सरकार ने बनाई टीम, मामले की होगी जांच
आपको बता दें कि इससे पहले मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से कई एक्ट्रेसेस ने इस तरह के चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस वजह से हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है। कहा जा रहा है कि अब इंडस्ट्री में महिलाओं पर अत्याचार की जांच होगी। इसके लिए केरल सरकार ने 7 अधिकारियों की टीम बनाई है।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
भोपाल : भारत का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, ज़ी टीवी का सारेगामापा, अपने बेहतरीन टैलेंट, शानदार एंटरटेंनमेंट और प्रेरणा देने वाली कहानियों से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…