बिलासपुर । नगर पंचायत पथरिया में शुक्रवार को नगर परिषद बैठक सम्पन्न हुआ , जिसके नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वालदास अनंत के कुशल नेतृत्व में बैठक में बजट पेश किया इस दौरान अनेको कार्यो के स्वीकृति किया गया जिसमें 14 वे वित्त आयोग मद अंतर्गत वार्ड 1 में तीरथ निषाद के घर से प्रकाश के घर तक सीसी रोड निर्माण लागत राशि 12.04 लाख स्वीकृति की गई, अधोसंरचना मद अंतर्गत वार्ड 2 में गेंदलाल श्रीवास के घर से आजाद चौक तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य लागत राशि 14.09 लाख निविदा प्राप्त स्वीकृति एवं वार्ड 1 में शिव मंदिर से मुक्तिधाम तक सीसी रोड निर्माण 10.11 लाख स्वीकृति परिषद के बैठक में पारित की गई!
वार्षिक निविदा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जोनल सीसी रोड/ आरसीसी नाली निर्माण के कार्य लागत राशि 19.00 लाख स्वीकृति! वार्षिक निविदा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जोनल बिल्डिंग निर्माण कार्य लागत राशि 19 लाख स्वीकृति, जल आवर्धन योजना अंतर्गत कार्य कोरोना और अन्य कारणों से अतिरिक्त समय ठेकेदारों को दिया गया, नगर के वार्ड क्रमांक 15 में मितानिन भवन हेतु स्थान का चयन किया गया, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए नगर पंचायत पथरिया में प्लेसमेंट ठेका अनुमानित लागत राशि 40 लाख हेतु निविदा आमन्त्रण के लिए स्वीकृति, वित्तीय वर्ष 2022-23 के आरसीसी नाली एसओआर अनुमानित लागत राशि 19.00 लाख वार्षिक निविदा प्रकाशन की स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान किया गया!
30 लाख का पौनी पसारी योजना के तहत कार्य चल रहा है, 20 लाख गौठान के लिए कार्य हो रहे है, 75 लाख अम्बेडकर भवन के लिए भी स्वीकृति हो चुके है! इस दौरान अन्य सभी स्वीकृति को मिला कर 1 करोड़ 18 लाख निर्माण कार्य हेतु सर्वसम्मति से स्वीकृति किया गया है और बजट भी किया गया! इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष ग्वालदास अनंत ने कहा कि पथरिया नगर के विकास कार्यो के लिए सभी पार्षदों के एक साथ आकर नगर के विकास के बारे में सोचना बहुत ही सराहनीय है मैं सभी पार्षदों के आभार व्यक्त करता हु एवम हमारा निरन्तर प्रयास नगर विकास के लिए होगा!