बिलासपुर । मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रकाश मिश्रा पिता गिरजा प्रसाद मिश्रा उम्र 19 वर्ष सा 27 खोली थाना सिविल लाईन बिलासपुर छ.ग. दिनांक 03.01.2022 को थाना उप. आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03/01/2022 के रात्रि करीबन 09.30 बजे प्रार्थी उसके दोस्त गौरव यादव, शिशिर रूद्रा, आसिफ खान और युवराज सिंह मानक एक साथ अमूल डेयरी मंगला चौक के पास खड़े थे
तभी सन सिटी मंगला का तेजस उरांव अपने बुलेट मे आया और पुरानी रंजिश को लेकर युवराज सिंह मानक को मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते वाद विवाद करने लगा जिसे युवराज गाली देने से मना किया तो तेजस अपने जेब से चाकू निकाला और हत्या करने के नीयत से युवराज सिंह मानक के गले मे हमला कर दिया, आसिफ भी बीच बचाव करने आया तो तेजस उसके सिर पर चाकू से हमला कर दिया।
युवराज उर्फ बाबी के गला मे गंभरी चोट होने से अपोलो अस्पताल बिलासपुर, मे इलाज चल रहा है तथा आसिफ खान को सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती किये है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये आरोपी की तत्काल गिर, हेतु निर्देशित किया गया था जो श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन को अवगत कराते हुये दिशा निर्देश प्राप्त कर तत्काल कार्यवाही करते हुये, थाना प्रभारी कलीम खान के नेत्तृव मे टीम का गठन कर आरोपी पतासाजी हेतु रवाना किया गया
कि प्रकरण के आरोपी तेजस उंराव पिता बलराम उंराव उम्र 22 साल निवासी शुभम विहार मंगला धाना सिविल लाईन को घेराबंदी कर मंगला चौक से अभिरक्षा में लेकर उसके मुताबिक मेमोरण्डम के आधार पर विधिवत घटना में प्रयुक्त हथियार एवं मो. सा. बुलेट को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक क रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। विशेष योगदान निरी. कलीम खान, उनि संजय बरेठ, उनि धमेन्द्र वैष्णव, सउनि इगेश्वर यादव, आर. 534 देवेन्द्र दुबे, आर. शिव जोगी, केशव मार्को, आशीष बंजारे, सीताराम फरवी का विशेष सहयोग रहा।